MP D El Ed Allotment of Second Round 2018 || Download Now

MP D El Ed Allotment of Second Round 2018: The Madhya Pradesh Higher Education department, Bhopal will hold Counselling for admission 2018 in D.Ed. or D. EL. Ed. or Diploma in Elementary Education for Govt. College & Private College in Madhya Pradesh State.  

Education Qualification : 

  • Higher Secondary with 50% (SC & ST 45%) in MP board or Any Recognized Board in India.

Age Limit:

  • 17 Year –  No Bar

Application Fee :

  • Registration Form (Portal charge Rs. 50 + G.S.T. 18% = Rs. 59/-)
  • Choice Filling (Portal charge Rs. 100 + G.S.T. 18% = Rs. 118/-)

आवश्यक दिशा निर्देश :-

  1. मप्र के मूल निवासी हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
  2. जाति एवं संवर्ग के लिए सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
  3. आवेदक ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात अपना नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, स्थाई पता, प्राप्तांकों तथा कुल अंको का विवरण, मोबाइल नंबर एवं अपनी फोटो अवश्य जाँच लें ।
  4. भुगतान संबंधी : आवेदक / उम्मीद्वार कृपया यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा किया गया भुगतान / पेमेंट सही हैं एवं उसे “भुगतान हैं” / सक्सेस पेमेंट की रसीद प्राप्त हो गयी हैं । यदि किसी कारण वश ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से भुगतान / पेमेंट नहीं हो पाता हैं तो कृपया कर पुनः प्रयास करे या फिर किसी निकटतम किओस्क के पास जाकर फीस जमा कर “भुगतान हैं” / सक्सेस पेमेंट की रसीद प्राप्त करें। ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से पैसे कट जाने एवं भुगतान न होने की स्थिति में उम्मीदवारों का कटा हुआ पैसा उनके अकाउंट में वापिस / रिफ़ंड कर दिया जावेगा ।
  5. अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं अपलोड किये हुए दस्तावेजो संबंधी चैक लिस्ट का प्रिंटआउट एमपीऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त किया जावेगा | अभ्यर्थी द्वारा चैकलिस्ट का सत्यापन उस शाला के प्राचार्य से करवाना होगा जहाँ से अभ्यर्थी ने कक्षा 12 की परीक्षा उतीर्ण की है | स्वाध्यायी परीक्षार्थियों द्वारा शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से यह सत्यापन करवाना होगा | इस सत्यापन में अभ्यर्थी के कक्षा 12 के प्राप्तांकों, परीक्षा निकाय एवं जाती की पुष्टि की जाएगी | महाविद्यालय में प्रवेश के समय संबंधित विध्यालय के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित चैकलिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश देते हुए सीट लॉक की जावेगी |

Document For MP D Ed Counselling for Admission 2018 :

  • Adhar Card
  • High School Mark sheet
  • 12 Marksheet
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate

How to Download MP D El Ed Allotment of Second Round 2018:

  • Go to end of the page and click apply online link.
  • Fill your D El Ed registration no., Date of Birth and Password.
  •  now click on print allotment option and take a print out of allotment letter.

Important Links

2nd Round Allotment 

Click Here

Apply Online

Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Date

Click Here

Official Website

Click Here

1 thought on “MP D El Ed Allotment of Second Round 2018 || Download Now”

Leave a Comment