सैनिक स्कूल रीवा सामान्य कर्मचारी भर्ती 2020 || दसवी पास के लिए

सैनिक स्कूल रीवा सामान्य कर्मचारी भर्ती 2020: सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित, रीवा, मध्य प्रदेश द्वारा केवल पुरुष आवेदक के लिए सामान्य कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है | सैनिक स्कूल रीवा में यह भर्ती संविदा के आधार पर है |

सामान्य कर्मचारी की भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टुम्बर 2020 है | चुने हुए आवेदकों का नाम स्कूल की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा |

सैनिक स्कूल रीवा सामान्य कर्मचारी भर्ती 2020 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –

पद का नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सामान्य कर्मचारी

कुल पद

  • 06 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • दसवी पास, यदि आपने दसवी से आगे की पढाई भी की है तो, आपको प्राथमिकता दी जाएगी |

कौन आवेदन कर सकते है ?

  • सिर्फ पुरुष आवेदक

आयु सीमा (1 अक्टुम्बर 2020 को)

  • 18 वर्ष से 50 वर्ष

सैलरी

  • 18,000/-

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 15 अक्टुम्बर 2020

आवेदन फ़ीस कितनी है और कैसे जमा करे ?

आवेदन की फीस (सभी केटेगरी के लिए)500/-
बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
शाखासैनिक स्कूल रीवा
IFSCPUNB0629300
खाता संख्या0491012100000017

सलेक्सन कैसे होगा ?

पहला चरणशारीरिक परीक्षा
दूसरा चरणलिखित और कौशल परीक्षा
तीसरा चरणइंटरव्यू

सैनिक स्कूल रीवा सामान्य कर्मचारी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन फॉर्म इसी पेज पर निचे दिया गया है, उसे भरकर साथ में सभी जरुरी दस्तावेज संलग्न करे |
  • फॉर्म भरने के बाद और आवेदन फीस जमा करने की रसीद प्राचार्य, सैनिक स्कूल रीवा (मध्य प्रदेश), 486001 पते पर भेजे |
  • फॉर्म की और रसीद की एक प्रति अपने पास जरुर रखे |

सैनिक स्कूल रीवा सामान्य कर्मचारी भर्ती 2020 महत्त्वपूर्ण लिंक

डाउनलोड आवेदन फॉर्मयहाँ देखे
नोटिफिकेसनयहाँ देखे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ देखे

Leave a Comment