MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Recruitment 2020 | MP Kishan kalyan krishi vikas vibhag Recruitment

MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Recruitment 2020: मध्य प्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग भोपाल में Gramin Krishi Vistar Adhikari Job 2020 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए MP Vyapam Krishi Vistar Adhikari and varishth vikas adhikari Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में 863 पदों पर gramin krishi vistar adhikari(Karyapalik) evam varishth vikas adhikari (karyapalik) पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है जिनके ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 नवम्बर 2020 से शुरू होंगे। MP Kishan kalyan vibhag Bharti 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में peb.mponline.gov.in  के माध्यम से Online MP Peb Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। MPPEB krishi vikas vibhag Recruitment 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

All details about Vyapam MP Kishan kalyan evam krishi vikas vibhag Bharti 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP Kishan kalyan evam krishi vikas vibhag Bharti 2020 Vacancy Details

पदपद संख्या
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक)791 पद
वरिष्ठ विकास अधिकारी (कार्यपालिक)72 पद
योग863 पद
नोट: Rural Agricultural Extension Officer (Executive) and Senior Agricultural Development Officer (Executive) पदों की संख्या की सम्पूर्ण जानकारी नियम पुस्तिका में दी गयी है

महत्तपूर्ण दिनाँक

नियम पुस्तिका का प्रकाशन05 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि10 नवम्बर 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि24 नवम्बर 2020
फॉर्म में गलती सुधार10 नवम्बर से 29 नवम्बर 2020
परीक्षा तिथि10 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक

ऑनलाइन परीक्षा की समय सारणी

परीक्षा दिनांकपरीक्षा पेपर नामपरीक्षा पालीपरीक्षा स्थल पर रिपोर्टिंग टाइमपरीक्षा निर्देश पड़ने का समयउत्तर अंकित करने का समय
10 फरवरी से 13 फरवरी 2020वरिष्ट कृषि विकास अधिकारीप्रथमप्रातः 07:00 से 08:00 बजे तकप्रातः 08:50 से 09:00 बजे तकप्रातः 09:00 से 12:00 बजे तक (3:00 घंटे)
10 फरवरी से 13 फरवरी 2020ग्रमीण कृषि विस्तार अधिकारीद्वितीयदोपहर 12:00 से 01:00 बजे तकदोपहर 01:50 से 02:00 बजे तकदोपहर 02:00 से 05:00 बजे तक (3:00 घंटे)

परीक्षा शहर

01. भोपाल05. उज्जैन09. सागर13. दमोह
02. इंदौर06. नीमच10. सतना14. सीधी
03. जबलपुर07. रतलाम11. गुना15. छिंदवाड़ा
04. ग्वालियर08. मंदसौर12. खण्डवा16. बालाघाट

आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है

शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद नामशैक्षणिक योग्यता
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक)मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविध्यालय से कृषि या उद्यानिकी में स्नातक उपाधि
वरिष्ठ विकास अधिकारी (कार्यपालिक)मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविध्यालय से कृषि या सम्बद्व विषय में स्नाकोत्तर उपाधि या कृषि इंजीनिरिंग में स्नातक

आयु सीमा (आयु सिमा की गणना दिनांक 01 जनवरी 2020)

  • न्यूनतम सीमा : 18 वर्ष
  • अधिकतम सीमा : 40 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट नियमों अनुसार अलग से रहेगी रहेगी

आवेदन फार्म शुल्क विवरण

वर्ग का नामआवेदन शुल्कपोर्टल शुल्क (रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/-)
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए :-500 /-60 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूलनिवासियो के लिए):-250 /-60 /-
दूसरे राज्य के अभ्यर्थी के लिए :-500 /-60 /-

MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Syllabus 2020

MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Syllabus 2020 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने म.प्र. व्यापम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सिलेबस 2020 जारी कर दिया है | अगर आपने भी MP Gramin Krishi Vistar Adhikari में आवेदन किया है तो मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सिलेबस 2020 जरूर देंखे, जिससे आपको MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Exam 2020 की करने में आसानी होगी | कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

How To Apply Vyapam MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Recruitment 2020

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग भर्ती 2020 आवेदन फॉर्म कैसे भरे ? सरकारी नौकरी
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। MP Kishan kalyan krishi vikas vibhag Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। अब PEB प्रोफाइल बनाये या पहले से प्रोफाइल बनी है तो उसे अपडेट करे फिर आवेदन करे।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
05. अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

Important Link For MPPEB Gramin Krishi Vistar Adhikari Bharti 2020

Apply NowClick Here
Download Short NotificationClick Here
Download RuleBookClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MPPEB Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

4 thoughts on “MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Recruitment 2020 | MP Kishan kalyan krishi vikas vibhag Recruitment”

Leave a Comment