SSC CHSL Tier II Admit Card 2021; एसएससी सीएचएसएल टियर II की परीक्षा तिथि देखे

SSC CHSL Tier II Admit Card 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में  SSC CHSL 10+2 भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए SSC Combined Higher Secondary Level Jobs  भर्ती निकली थी, जिसके दूसरे चरण के एडमिट कार्ड जल्द ही आने वाले है। सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद पहले चरण की परीक्षा तिथि 04/08/2021 to 12/08/2021 थी और अब जल्द ही दूसरे चरण की परीक्षा होने वाली है।

SSC CHSL Tier II Admit Card 2021 का नोटिफिकेशन इसी पोस्ट के निचे दिया गया है। जिसे डाउनलोड करके आप अन्य जानकरी भी पा सकते है।

All details about Staff Selection Commission such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

SSC CHSL Tier II Admit Card 2021
SSC CHSL Tier II Admit Card 2021

SSC CHSL 10+2 Vacancy Details

पद नामशैक्षणिक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (DEO)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा एक विषय के रूप में गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम उत्तीर्ण होना जरुरी है

SSC CHSL Vacancy 2020 वेतनमान 

पद नामवेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)Pay Level-2 (Rs.19,900-63,200).
डाक सहायक (PA) / छंटनी सहायक (SA)Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100)
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (DEO)Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100) and
Level-5(Rs. 29,200-92,300).
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’Pay Level-4(Rs. 25,500-81,100)
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (01-01-2021)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु27 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य :-100/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-100/-
महिला उम्मीदवार / PwD / Ex-servicemenEWS :-0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि06 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि26 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि28 दिसंबर 2020
टियर 1 की परीक्षा तिथि04/08/2021 to 12/08/2021
सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम 2021 एडमिट कार्डपरीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले
टियर II की परीक्षा तिथि09/01/2021

चयन प्रक्रिया

01. Tier-I (Computer Based Examination)
02. Tier-II (Descriptive Paper)
03. Tier-III (Skill Test/ Typing Test)

How To Download SSC CHSL Tier II Admit Card 2021?

एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर वैकेंसी के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करें।
02. उसके बाद Download Admit Card लिंक को क्लिक करें।
04. अब अपनी जानकारी डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एडमिट कार्ड की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

SSC CHSL Tier-II Exam NoticeClick Here
Download Tier I Admit Card (MP CG)Click Here
Download Tier I Admit Card (Other Region)Click Here
New NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Leave a Comment