Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 | राजस्थान वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती 2020

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में  Forest Guard भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Rajasthan Forest Guard Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Rajasthan Staff Selection Board में वनपाल और वनरक्षक के 1128 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। Rajasthan Staff Selection Board ने फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया है |

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Vanpal and Vanrakshak Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about Rajasthan Forest Guard Vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Rajasthan Forest Guard Vacancy Details

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
वनरक्षक1041 पदकिसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
देवनागरी लिपि में हिंदी कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
वनपाल87 पदराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर या सीबीएसई से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण।
देवनागरी लिपि में हिंदी कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
कुल पद1128

राजस्थान वनपाल और वनरक्षक Vacancy 2020 वेतनमान 

पद नामवेतनमान
वनरक्षकपे मैट्रिक्स लेवल -4 (Rs. 23,500-24,500)
वनपालपे मैट्रिक्स लेवल – 8 (Rs.41,500-65,200)

शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परिक्षण

मापदंडपुरुषमहिला
Height163 CMS150 CMS
Chest84-89 CMS79-84 CMS
Sit Ups25 Repeat in 1 MinutesNA
Cricket Ball Through55 MeterNA
Long JumpNA1.35 Meter
Gola FekNA4.5 Meter
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सिमा (आयु की गणना 1 जनवरी 2021)

वनपाल के लिए आयु 18 से 40 वर्ष
वनरक्षक के लिए 18 से 24 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS450/-
पिछड़ा वर्ग(NCL)350/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति250/-
आवेदन में संशोधन शुल्क300/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि08 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि22 जनवरी 2021

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020

राजस्थान वनरक्षक भर्ती 2020 एवं राजस्थान वनपाल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। RSMSSB Forester and Forest Guard Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और राजस्थान SSO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन पर क्लिक करे।  इसमें दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2020 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Date Extended NoticeClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Rajasthan RSMSSB Forester and Forest Guard Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

#trabajos gubernamentales en india, #emplois gouvernementaux en Inde, #印度政府职位, #lavori governativi in ​​India

Leave a Comment