Bihar Police Constable Admit Card 2021 | BIHAR POLICE CONSTABLES Jobs 2020 बिहार पुलिस कांस्‍टेबल एडमिट कार्ड

BIHAR POLICE CONSTABLES Admit Card 2021 : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), Bihar Police Constable पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.  अभी हाल ही में CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLE, BIHAR, PATNA में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि थी। बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic पर विजिट कर अपना एग्‍जाम कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

All details about BIHAR POLICE CONSTABLES Jobs 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Bihar Police CSBC Constable Vacancy Details

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
सिपाही (Constable GD)8415 पदउम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है।

कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

UREWSBCEBCBC FemaleSCSTTotal
348984298014702451307828415

बिहार पुलिस सिपाही (Constable GD) वेतनमान 

पद नामवेतनमान
सिपाही (Constable GD)21,700 से 69,100 रुपए के मासिक वेतन

शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परिक्षण

CategoryMaleFemale
HeightGen / BC : 165 CM,EBC / SC / ST : 160 CMAll Category : 155 CMS
ChestGen / BC / EBC : 81-86 CMSSC / ST : 79-84 CMSNot Available
Running1.6 Km in 6 Minutes1 Km in 5 Minutes
Gola Fek16 Pond Gola Through 16 Feet12 Pond Gola Through 12 Feet
Long Jump4 Feet3 Feet
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (आयु की गणना 01 अगस्‍त 2020)

बिहार पुलिस सिपाही के लिए आयु 18 से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अन्य राज्य के उम्मीदवार450/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति112/-

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि13 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि14 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि14 दिसंबर 2020

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

How To Download Bihar Police Constable Admit Card 2021?

बिहार पुलिस कांस्‍टेबल के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Download Bihar Police Admit Card लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
02. उसके बाद REGISTRATION ID या MOBILE NUMBER और Date of Birth अंकित करे सबमिट करें।
03. अब जो पेज ओपन होगा वहा से बिहार पुलिस कांस्‍टेबल एडमिट कार्ड 2021 ओपन करे।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

BIHAR POLICE CONSTABLES Jobs 2020 के लिए कैसे आवेदन करे?

बिहार पुलिस कांस्‍टेबल के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। BIHAR POLICE CONSTABLES Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और बिहार पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन पर क्लिक करे।  इसमें दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

BIHAR POLICE CONSTABLES Jobs 2020 के आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Download Bihar Police Admit CardClick Here
Check Exam CenterClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment