SSC Constable GD Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। livehindustan. com की खबर के अनुसार एसएससी सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़ा नोटिस आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/पर जल्द ही देखा जा सकता है।
एसएससी द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच होगी।
एसएससी कांस्टेबल जीडी महत्वपूर्ण नोटिस
सिपाही भर्ती परीक्षा 2021 में जिन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है उसके कारण इस प्रकार हैं-
1- जिन उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपनी फोटो के नीचे तस्वीर लेने की तिथि वाली फोटो अपलोड नहीं की है या तस्वीर लेने की तिथि निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है। या अमान्य तिथि अंकित किया है।
2- ऐसे उम्मीदवार जिनका आवेदन पत्र अधूरा है।
आयोग के अनुसार, ऊपर दिए कारणों के अलावा यदि किसी अन्य कारण से उम्मीदवार का आवेदन निरस्त हुआ है और उम्मीदवार को प्रतीत होता है कि उसका आवेदन भर्ती विज्ञापन के अनुसार भरा गया है तो ऐसे उम्मीदवार आयोग को ईमेल के माध्यम से जानकारी के साथ सूचित करें।
All details about SSC Constable GD Bhartisuch as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
SSC GD : शैक्षणिक योग्यता का विवरण
पद नाम
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल जीडी
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC CAPF Constable Bharti 2021 Vacancy Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।
12 thoughts on “SSC Constable GD Bharti 2021 | SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस जारी”
Hello
Hiii
SSC constble GD syllabus
Sir form kese dale
SSC Constable GD Recruitment 2021 ki date aage bad gayi hai ab form may-2021 me start honge
लीव ए कॉमेंट एड्रेस नोट बीई पब्लिष्ड रिक्वायर्ड फ्लेल्ड्स अरे मार्केट
Ankita
10th pass
Sir form ko edit karne ka time milenga kya
मुश्किल है, एसएससी के कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके पता करे।
Hello sir me Akshay bhasme me ex serviceman hu me army se medical catagory se retirement liya h,,to me ssc me ho skta hu ki nhi
एसएससी जीडी कांस्टेबल