Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana 2021 – कितना झूठ कितना सच ? बिना जाने ना करे आवेदन – Check Here

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana 2021: आजकल सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के मैसेज बहुत वायरल हो रहे है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि देश के सभी बेरोजगार युवाओ को 2000 से 3500 रूपये तक भत्ते के रूप में दिए जायेंगे | मैसेज में ये भी बताया जा रहा है की फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है | आप भी इस मैसेज से अछूते नहीं रहे होंगे | किसी न किसी माध्यम से आपको भी इसके बारे में जानकारी मिली होगी | Whatsapp पर कुछ इस तरह का मैसेज वायरल हो रहा है, जिसकी फोटो निचे दी गई है –

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana
fake news about Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana 2021

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana की और भी क्या-क्या झूठी जानकारी शेयर की जा रही है, पहले उस पर बात करते है –

योजना का नामप्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना (Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana)
उम्र सीमा18 से 40 साल (अलग-अलग मैसेज में अलग-अलग दी हुई है | )
आवेदन की फीससभी केटेगरी के लिए फ्री है |
शैक्षणिक योग्यताकुछ भी हो | (क्योकि ये फ़र्ज़ी खबर है |)
कितने रूपये मिलेंगे?2000 से 3500 रूपये
क्या दस्तावेज लगेंगे?मार्कशीट, आईडी कार्ड, फोटो
इस योजना का उद्देश्य?बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहायता देना
आवेदन कैसे करे?वायरल मैसेज में लिंक दी जाती है, जो की फ़र्ज़ी है उस पर बिलकुल भी क्लिक ना करे और अपनी कोई भी जानकारी ना दे |

ऊपर दी गई सभी जानकारी को पढ़कर आपके मन में प्रश्न उठ रहे होंगे? जैसे की – How to apply for Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana 2021 | बेरोजगारी भत्ता योजना प्रधानमंत्री ऑनलाइन आवेदन 2021 | पीएम बेरोजगारी भत्ता स्कीम की पात्रता क्या है? | PM Berojgari Bhatta Scheme 2021 में क्या – क्या दस्तावेज लगेंगे | प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

अब आपको यह जान लेना चाहिए की केंद्र सरकार ने ऐसी कोई भी स्कीम नहीं निकाली है | यदि इस तरह के कोई भी मैसेज आपके पास आते है तो उसमे दी गई किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी ना दे | 27 जनवरी को इस मामले पर PIB फेक्ट चेक द्वारा भी लोगो को आगाह किया गया कि इस तरह की कोई योजना नहीं है |

दावा:- एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह Rs. 3800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/CwedA2UKRB

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 27, 2021

इस प्रकार की किसी भी सूचना पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें, क्योंकि इस वक्त बहुत से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों के माध्यम से यह झूठी मनगढ़ंत भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही है |

अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की जब कोई फीस नहीं लग रही तो आवेदन करने में क्या बुराई है या क्या नुकसान है ? तो आपको यह जान लेना चाहिए की आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को फ़र्ज़ी लॉटरी सिस्टम वालो को बेचा जाता है, जो काल करके लोगो को ठगने का काम करते है | इसलिए समझदार बने और अपने परिचितों को भी इस तरह की गलत सूचनाओं को फोरवोर्ड करने से मना करे |

कैसे जाने की Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana 2021 फ़र्ज़ी है ?

Pradhan Mantri Berojgari Bhatta Yojana फ़र्ज़ी है इसको निचे लिखे इन बिन्दुओ से जान सकते है |

1. किसी भी सरकारी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी नहीं है |
2. किसी भी मंत्री या सरकारी अफसर के द्वारा इस बात का दावा नहीं किया गया |
3. जो भी वेबसाइट इसके लिए फॉर्म भरवा रही है, वो फ़र्ज़ी है |

आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते है सरकारी नौकरियों

Leave a Comment