Kendriya Vidyalaya Admission 2021- केंद्रीय विद्यालय दूसरी से 11वी क्लास के एडमिशन शुरू – Apply Now

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा पहली से 11वी क्लास में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है । KVS Admission की प्रतीक्षा कर रहे अभिभावकों के लिए KVS Admission 2021-22 का सुनहरा मौका है। केवीएस एडमिशन 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को बता दें कि जो भी छात्र छात्रा आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है एवं कक्षा दूसरी से 11वी के लिए वे स्कूल में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा पहली के लिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 01 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक चलेगी एवं कक्षा दूसरी से 11वी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 08/04/21 से 15/04/2021 तक होंगे । यदि आप केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

All details about KVS Admission Form 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 के लिए आयु सीमा

कक्षान्यूनतम आयु सिमाअधिकतम आयु सिमा (31 मार्च)  
105 वर्ष07 वर्ष
206 वर्ष08 वर्ष
307 वर्ष09 वर्ष
408 वर्ष10 वर्ष
509 वर्ष11 वर्ष
610 वर्ष12 वर्ष
711 वर्ष13 वर्ष
812 वर्ष14 वर्ष
913 वर्ष15 वर्ष
1014 वर्ष16 वर्ष

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 सीटें

आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के लिए25% सीटें
अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए15% सीटें
अनुसूचित उम्मीदवारों के लिए7.5% सीटें
डिफरेंटली एबल्ड के लिए3% सीटें

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 फॉर्म कैसे भरें?

  1. अगर कक्षा दूसरी या उससे ऊपर की कक्षा में एड्मिशन लेना है तो आपको विद्यालय में जाकर ऑफलाइन पंजीयन करना होगा।
  2. और कक्षा पहली में एड्मिशन करना है तो केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाएं।
  3. KVS online admission portal class 1 का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करें। केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा। यहां आपको ‘Click here to register’ का लिंक दिखेगा। इसे क्लिक करें।
  4. नया पेज खुलेगा। यहां आपको एडमिशन और फॉर्म भरने से संबंधित दिशानिर्देश दिखेंगे। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। निर्देश पढ़ने के बाद पेज के अंत में दिया गया बॉक्स टिक करके Proceed बटन पर क्लिक करें। इस पेज का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है।
  5. केवीएस क्लास 1 रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारियां भरें और रजिस्टर करें।
  6. रजिस्टर करने के बाद अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 श्रेणी

प्रथम श्रेणी1. केंद्र सरकार के अंतर्गत, नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बच्चे।
2. पूर्व सैनिकों के बच्चे।
3. विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे जो कि भारत में आए हैं, या भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए हैं।
द्वितीय श्रेणीछात्र जो की सहायता निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या भारत सरकार के उच्च शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों के बच्चे।
तृतीय श्रेणी1. राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे।
2. भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के बच्चे, जो व्यक्तिगत या सरकारी कार्य के लिए भारत में रुके हुए हैं.

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 महत्वपूर्ण दिनांक

कार्यक्रमतिथि
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण01 अप्रैल 2021
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2021
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूचीपहली लिस्ट – 23 अप्रैल 2021
दूसरी लिस्ट – 30 अप्रैल 2021
तीसरी लिस्ट – 05 मई 2021
चयन सूची केवल सीट खाली रहने पर03-05 मई 2021
कक्षा- II तथा अन्य कक्षा के लिए पंजीकरण (कक्षा- XI को छोड़कर)08 अप्रैल 2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2021
कक्षा- II व आगे की कक्षा के लिए सूची का प्रदर्शन19 अप्रैल 2021
कक्षा-दो व आगे की कक्षा में प्रवेश के बाद20 – 27 अप्रैल 2021
प्रवेश की अंतिम तिथि (ग्यारहवीं को छोड़कर)31 मई 2021
केवल KV छात्र के लिए: कक्षा- XI के लिए पंजीकरणकक्षा 10 बोर्ड परिणाम घोषित होने के 1 सप्ताह बाद
केवल KV छात्र के लिए: चयन सूची की घोषणा और कक्षा- XI के लिए प्रवेशदसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित होने के 2 सप्ताह के भीतर
गैर केवी छात्रों के लिए: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेशकेवल अगर कक्षा 11 में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहती है
कक्षा- XI में प्रवेश के लिए अंतिम तिथिसीबीएसई 10 वीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद

Kendriya Vidyalaya Admission 2021 के लिए महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन पंजीयनClick Here
प्रवेश के लिए समय-सारणीClick Here
 अपना आवेदन प्रिंट करेंClick Here
 अपने आवेदन की स्थिति जांचेंClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
Official WebsiteClick Here

3 thoughts on “Kendriya Vidyalaya Admission 2021- केंद्रीय विद्यालय दूसरी से 11वी क्लास के एडमिशन शुरू – Apply Now”

  1. Sir mujhe apne 5th class me admission karana hain kya ho sakta hai main rewa ( mp) se hoon.mai army me hoon.

    Reply

Leave a Comment