MP RTE Admission 2021-22 | आरटीई एमपी प्राइवेट स्कूलो में फ्री एडमिशन 2021

MP RTE Admission 2021-22 : मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा RTE मध्यप्रदेश 2021 प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू कर दी गई है। यहाँ पर हम आपको RTE मध्यप्रदेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रकिया के बारे में बताएँगे। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी निम्नवर्ग के बच्चो की शिक्षा का ध्यान रखते RTE मध्यप्रदेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये है जिसके अंतर्गत सभी कमजोर वर्ग के बच्चो को निजी सरकारी स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालयों के दाखिले हेतु 25% आरक्षण दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश RTE अधिनियम 2009 के अंतर्गत, कक्षा 8 वी तक की शिक्षा सभी बच्चो को नि:शुल्क दी जाएगी। मध्यप्रदेश RTE आवेदन से सम्बंधित सभी तथ्य ऑनलाइन आवेदन प्रकिया व दस्तावेजों का विवरण नीचे लेख में दिया गया है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल(नर्सरी/केजी-1/केजी-2) की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश । शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।

महत्तपूर्ण दिनाँक

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू10 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2021
ऑनलाइन लॉटरी दिनांक06 जुलाई 2021

Eligiblity for RTE Madhya Pradesh Admission Online Registration 2021

  • केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही RTE मध्यप्रदेश के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र है।
  • केवल राज्य के निम्नवर्ग व अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिको के बच्चे ही RTE मध्यप्रदेश प्रवेश के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • RTE मध्यप्रदेश के अंतर्गत अनाथ बच्चे भी स्कूल में प्रवेश ले सकते है। इसके साथ ही युद्ध विधवाएँ, बीपीएल और PWD के उम्मीदवार भी इसका लाभ उठा सकते है।
  • RTE मध्यप्रदेश प्रोग्राम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के बच्चो के  दाखिले हेतु शरू किया गया है।
  • RTE मध्यप्रदेश पंजीकरण हेतु माता और पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

आवेदन पत्र कहाॅ जमा करना होगा।

आवेदन केवल ऑनलाइन ही दर्ज होंगे, ऑफलाइन आवेदन नही किये जा सकेंग। अतः आवेदको द्वारा किसी भी स्कूल में आवेदन
की हार्ड काॅपी जमा नहीं की जायेगी। आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं कर सकते है। यदि ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह संबंधित विकाखण्ड़ के जनपद षिक्षा केन्द्र (बीआर.सी. कार्यालय) में जाकर आरटीई प्रवेष हेतु स्थापित हेल्प
डेस्क की सहायता से प्रवेष हेतु आवेदन कर सकता है।

ऑनलाइन आरटीई आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आवासीय प्रमाण पत्र।
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र / माता-पिता को एक पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट देनी होगी।

प्रवेश की प्रक्रिया क्या होगी

  1. ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन के पश्चात ऑफलाइन आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
  3. मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन कर्ता पात्र/अपात्र करेंगे।
  4. सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये बच्चों को ऑनलाइन लाॅटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया जायेगा। ऑनलाइन लाॅटरी में यदि नाम आता है तो ही स्कूल का आवंटन होगा।
  5. ऑनलाइन लाॅटरी में नाम आने पर ही स्कूल आवंटन होगा एवं इसके पश्चात सीधें स्कूल में प्रवेश लिया जा सकेगा।

एडमिशन के लिए आयु सिमा

नर्सरी/के.जी.-1/के.जी-2न्यूनतम आयु 03 से 05 वर्ष
कक्षा-1 मे प्रवेश के लियेन्यूनतम आयु 05़ पूर्ण हो परन्तु आयु 07 वर्ष से अधिक नही हो।

MP RTE Admission 2021-22 के लिए आवेदन कैसे करे

मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
01. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rteportal.mp.gov.in पर जाये।
02. अब यहाँ आपको आवेदन प्रक्रिया का कॉलम दिखाई देगा।
03. अब आवेदन प्रक्रिया कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
05. आवेदन के पश्चात ऑफलाइन आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आर.टी.ई मध्यप्रदेश एडमिशन 2021 (निशुल्क प्रवेश) के लिए महत्तपूर्ण लिंक

आधिकारिक वेबसाइटclick Here
ऑनलाइन पंजीयन करे click Here
ओटीपी पुनः प्राप्त करेंClick Here
ओटीपी से आवदेन का सत्यापन(Verify) कर लॉक करेClick Here
आवेदन की स्थिति ट्रैक करेंClick Here
आवेदन की पावतीClick Here
आवेदन खोजेंClick Here

Leave a Comment