PGCIL 134 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती 2021 – पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

PGCIL 134 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती 2021: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में  PGCIL Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए PGCIL Apprentice Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) में 134 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती आमंत्रित कि है। 

PGCIL 134 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Apprentice Vacancy 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about PGCIL Apprentice Jobs 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप पीजीसीआईएल अपरेंटिस जॉब 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

PGCIL Apprentice Vacancy 2021 Details

ट्रेड नामदिल्लीहरयाणाउत्तरप्रदेशराजस्थानउत्तराखंड
ITI Electrical6125163
Diploma Electrical2145124
Diploma Civil15252
Graduate Electrical312462
Graduate Civil12140
HR Executive (PayRoll and Employee Data Management)05000
Total1350174311
पद का नामशैक्षणिक योग्यतास्टाईपेंड
ITI अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल) के लिएइलेक्ट्रिकल में ITI11000 रुपये प्रति माह
डिप्लोमा अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल) के लिएइलेक्ट्रिकल/सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा12000 रुपये प्रति माह
ग्रेजुएट अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस) के लिएइलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्यूनिकेशन/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech./B.Sc.(Engg.)15000 रुपये प्रति माह
HR एग्जीक्यूटिव (पेरोल एंड एम्प्लोयी डाटा मैनेजमेंट) के लिएMBA (HR) / MSW /पर्सनल मैनेजमेंट/पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (2 वर्षीय फुल टाइम कोर्स)15000 रुपये प्रति माह
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि21 जुलाई2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20 अगस्त 2021

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी.

How To Apply For PGCIL Apprentice Recruitment 2021?

PGCIL 134 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। PGCIL Apprentice Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद  https://apprenticeshipindia.org पर Register करे और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करे।
04. अब POWERGRID India की वेबसाइट www.powergrid.in पर Careers———-Rolling Advertisement for Engagement of Apprentices——–Apply Online जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

PGCIL 134 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती 2021 नोटिफिकेशन लिंक

Sl NoRegion/ EstablishmentCovering States/UTsLink of Detailed Advt.
1.Corporate Center, GurugramHaryanaClick Here(link is external)
2.Northern Region – I, FaridabadDelhi, Haryana, Rajasthan, Uttar Pradesh, UttarakhandClick Here(link is external)
3.Northern Region – II, JammuJammu & Kashmir, Punjab, Haryana, Chandigarh, Himachal PradeshClick Here(link is external)
4.Northern Region – III, LucknowUttar Pradesh, UttarakhandClick Here(link is external)
5.Eastern Region – I, PatnaBihar, JharkhandClick Here(link is external)
6.Eastern Region – II, KolkataWest Bengal, SikkimClick Here(link is external)
7.North Eastern Region, ShillongArunachal Pradesh, Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, TripuraClick Here(link is external)
8.Odisha Projects, BhubaneshwarOdishaClick Here(link is external)
9.Western Region – I, NagpurMaharashtra, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, GoaClick Here(link is external)
10.Western Region – II, VadodaraGujarat, Madhya PradeshClick Here(link is external)
11.Southern Region – I, HyderabadAndhra Pradesh, TelanganaClick Here(link is external)
12.Southern Region – II, BangaloreKarnataka, Tamilnadu, KeralaClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि PGCIL Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment