UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 – 4264 पद; दसवीं पास के लिए आवेदन का सुनहरा मौका

UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021: भारतीय डाक विभाग में GRAMIN DAK SEVAKS भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Uttar Pradesh Postal Circle GDS Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक के 4264 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। उत्तर प्रदेश पोस्ट ऑफिस में 4264 पद रिक्त है।

UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Indian Post Office द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते है। अब UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 से जुड़ी अहम डिटेल्स अवलोकन कर ले।

UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021
UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021

पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश पोस्ट ऑफिस में 4264 पद रिक्त है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22/09/2021 है। पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए दसवीं पास युवक और युवतियां फॉर्म भर सकते है। यह दसवीं पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। यूपी पोस्ट ऑफिस में दिव्यांग आवेदक भी आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होगा, आवेदक का चयन दसवीं के अंको के आधार पर होगा।

All details about UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-

संक्षेप में जानकारी

विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
पद का नामग्रामीण डाक सेवक
कुल पद4264
किस राज्य में भर्ती?उत्तर प्रदेश
योग्यतादसवीं पास
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट

पदों का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक4264ग्रामीण डाक सेवक के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही उम्मीदवार का 10वीं क्लास गणित और इंग्लिश भाषा का होना भी अनिवार्य है.

वर्ग के आधार पर पदों का विवरण

राज्य का नामUREWSOBCSCSTPHTotal
उत्तर प्रदेश (यूपी)1988229109379734534264
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 23/08/2021 को )

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष

आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे?

  • Photo and Sign
  • 10th
  • Caste (SC/ST/OBC)
  • Handicapped Certificate for PH Candidate
  • Computer Certificate (not compulsory)

वेतन

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं जो की 10000 हजार से 14500 प्रति माह होता है.

फॉर्म भरने की फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग100/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / PH0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि23/08/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि22/09/2021

UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, GDS Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Register Here लिंक पर क्लिक करे।
04. अब राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply onlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप UP post office bharti 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

यूपी पोस्ट ऑफिस में भर्ती से संबधित प्रश्न

1. पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 उत्तर प्रदेश के लिए क्या योग्यता है ?

दसवीं पास आवेदक, आवेदन कर सकते है।

2. यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 की अंतिम तारीख क्या है ?

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22/09/2021 है।

3. भारतीय डाक विभाग में सैलरी कितनी मिलती है ?

पोस्ट ऑफिस में 10000 हजार से 14500 प्रति माह तक सैलरी है।

4. UP पोस्ट ऑफिस में कुल कितने पदों पर भर्ती है?

4265

5. UP GRAMIN DAK SEVAKS भर्ती में महिलायों के लिए फीस कितनी लगेगी।

इस भर्ती में महिलाओं के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं है। आवेदन फीस 0/- है।

6. क्या यूपी पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए किसी भी राज्य का आवेदक आवेदन कर सकता है ?

हाँ।

9 thoughts on “UP पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 – 4264 पद; दसवीं पास के लिए आवेदन का सुनहरा मौका”

  1. सर फॉर्म ऑनलाइन करा दिया है कब इसकी मेरिट बनेगी कब तक नंबर आ जाएगा बताने की कृपा करें

    Reply

Leave a Comment