एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 – 136 पद || Bhopal Anganwadi Recruitment 2021

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021: कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश द्वारा अभी हाल ही में भोपाल जिले में एमपी आंगनवाडी कार्यकर्ता भर्ती , एमपी आंगनवाडी सहायिका भर्ती और एमपी मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है। फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो WCD MP Anganwadi Recruitment 2021 द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में सम्बंधित आंगनवाड़ी केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। इस फॉर्म के लीये सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है |

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021
एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाडी कार्यकर्ता , आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता
Total Post136 पद
Salary6500 – 20200 रुपये
Job Categoryआंगनवाडी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
LocationBhopal
Starting Date15/08/2021
Close Dateकृपया आंगनवाडी केंद्र पर विजिट करे .

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी/11वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika) /
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

भोपाल आंगनवाडी पदों की जानकारी

जिलाआंगनवाड़ी केंद्रआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकामिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र मोतियापार्क4100
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र जे.पी.नगर3170
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र बाणगंगा5130
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र चांदबड़490
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र गोविंदपुरा10100
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र कोलर031
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र बरखेड़ी580
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र फंदा120
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र बैरसिया – 12140
भोपालआंगनवाड़ी केंद्र बैरसिया – 2240
योग369001

आयु सीमा

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
मध्य प्रदेश भोपाल आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Wcd Mp Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 फॉर्म कैसे भरे?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है –

Those Candidates who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Offline 2021.

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Official WebsiteClick Here

1 thought on “एमपी भोपाल आँगनवाड़ी भर्ती 2021 – 136 पद || Bhopal Anganwadi Recruitment 2021”

Leave a Comment