SNPG College Guest Faculty Recruitment 2021: सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल मध्य प्रदेश गेस्ट फेकल्टी और विजिटिंग फेकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। SNPG Guest Faculty Bharti 2021 के पदों के लिए आवेदक ऑफलाइन फॉर्म सम्बंधित विभाग में जमा कर सकते है, जिसके बारे में जानकारी निचे दी गई है। फॉर्म भरकर भेजने की अंतिम तारीख 10/09/2021 है। फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
All details about Sarojni Naidu College Guest Faculty Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result, and how-to, etc are given below-
उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज परिक्षण, और मेरिट के आधार पर जायेगा।
महत्वपूर्ण दिनांक
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
10/09/2021
SNPG College Guest Faculty Recruitment 2021 फॉर्म कैसे भरे?
01. इच्छुक अभ्यर्थी समस्त सुसंगत प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित A4 साइज के कागज पर आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 10 कार्य दिवसों में महाविद्यालय कार्यालय में समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित A4 साइज के कागज पर आवेदन महाविद्यालय कार्यालय में कार्य कालीन समय पर जमा करें।
02. निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
03. अब फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर प्रत्याशी अपने आवेदन पत्र में फोटो सहित पूर्ण विवरण दे संपर्क हेतु अपना डाक का पता तथा मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
04. यदि अभ्यर्थी 2 पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन देना चाहते हैं तो इस हेतु अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक होगा।
05. आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि आवेदन के साथ नहीं लगाने पर संबंधित अधिकार नहीं जोड़ा जाएगा।
06. आवेदन सचिव, जनभागीदारी समिति, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल के नाम पर प्रेषित किया जाएगा
Steps to fill a form
Application kaise likha jayega