Income Tax Department Bharti 2021 | आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

Income Tax Department Vacancy 2021 : आयकर विभाग में Income Tax Bharti 2021 की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Income Tax Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Income Tax Department ने 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास के लिए एमटीएस, टैक्स असिस्टेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 28 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आयकर विभाग भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो Income Tax Department www.incometaxindia.gov.in द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं वे अंतिम तिथि से पूर्व Income Tax Department Jobs 2021 के लिए संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Income Tax Vacancy Short Details

Recruitment of meritorious sports persons to the posts of Income Tax Inspector, Tax Assistant and Multi-Tasking Staff

Departmentआयकर विभाग
Post Nameटैक्स असिस्टेंट और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
Total Post28 पद
Salary18000 – 81100
Qualification10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट
Apply Modeऑफलाइन मोड
Location
Starting Date24/08/2021
Close Date30/09/2021

All details about Income Tax Department Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

इनकम टैक्स भर्ती : पदों की जानकरी

पद का नामपदों की संख्या
01. एमटीएस12
03. टैक्स असिस्टेंट13
04. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर03
कुल पद28

Aaykar Vibhag Bharti 2021 : शैक्षणिक योग्यता का विवरण

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
एमटीएसउम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
टैक्स असिस्टेंटउम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टरउम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही डाटा एंट्री स्पीड 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए.
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

इनकम टैक्स भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा

पद नामआयु सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर18 साल से 30 साल तक
टैक्स असिस्टेंट और एमटीएस18 साल से 27 साल तक
Relaxation of Age: 5 years for General/OBC candidates 10 years in case of SC/ST candidates
(As per Govt. ofIndia instructions for meritorious sports persons)

Income Tax jobs : Sports Eligibility

इनकम टैक्स डिपार्मेंट में भर्तियां स्पोर्ट कोटे में की जा रही है कृपया अधिक जानकारी के लिए आयकर विभाग का भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पड़े.

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-
दिव्यांग वर्ग के लिए0/-

आयकर विभाग वचनस्य महत्वपूर्ण दिनांक

ऑफलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि24 अगस्त 2021
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2021

आयकर विभाग भर्ती 2021 के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

Income Tax Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Income Tax Department Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म को ध्यानपूर्वक पड़े।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. अब इस पते पर फॉर्म को भेजे
Income Tax Officer
(Hq)(Admin), % Principal Chief Commissioner of Income Tax UP (East.) , Aayakar Bhawan, 5-
Ashok Marg, Lucknow-226001. पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Offline FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Income Tax Department Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

10 thoughts on “Income Tax Department Bharti 2021 | आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती”

Leave a Comment