Railway RRC NR Apprentice Recruitment 2021 | रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉदर्न रीजन अप्रेंटिस भर्ती 3093 पद

Railway Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, भारतीय उत्तर रेलवे (RRC NR), में Railway Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे RRC NCR अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Railway Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 सितम्बर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।

All details about Railway RRC NR Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

Railway RRC NR Apprentice Recruitment 2021
Railway RRC NR Apprentice Recruitment 2021

RRC NR Apprentice Bharti 2021 Short Details

Departmentरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
Post Nameरेलवे ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती
Total Post3093 पद
Salary
Qualification10वीं + आईटीआई
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationलखनऊ , अम्बाला , फ़िरोज़पुर , दिल्ली
Starting Date20/09/2021
Close Date20/10/2021

Railway RRC NR Apprentice Job Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
RRC NR अप्रेंटिस3093 पद10th पास 50% अंको के साथ और निचे दी गई किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास

RRC NR Cluster Lucknow (LKO)

डिवीज़न का नामअनारक्षितएससीएसटीओबीसीकुल
LKO Div167522492335
Bridge Workshop, LKO2307021143
C&W Shop AMV LKO202720298374
Locomotive Workshop CB/LKO177650289333
Locomotive Workshop ELECT-CB/LKO121440159225

RRC NR Cluster Ambala (UMB) Vacancy

डिवीज़न का नामअनारक्षितएससीएसटीओबीसीकुल
JUDW Workshop (Cluster Ambala)224850111420

RRC NR Cluster Delhi DLI Vacancy

डिवीज़न का नामअनारक्षितएससीएसटीओबीसीकुल
Bridge Workshop, TKJ3611041465
TMC Line0602010312
C&W/NSDL72211139143
C&W / DLI3811062075
C&W/DEE DLI DIV2206031142
C&W HNZM3410051867
Electric Loco Shed / GZB (DLI DIV)57170831113
EMU / GZB (DLI / DIV)57160829110
DSL SHED / TKD DLI DIV54150829106
DSL SHED / SSB DLI DIV3109041761

RRC NR Cluster Firozpur (FZR) Vacancy

डिवीज़न का नामअनारक्षितएससीएसटीओबीसीकुल
DMU CAR Base, JUC (FZR DIV)321200549
C&W Workshop FZR DIV542100984
DSL SHED LDH FZR DIV13554025214
Workshop Mech. ASR8439041164
Bridge Workshop JUC3308031458
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Railway RRC NR Age Limit उम्मीदवार की आयु सीमा (20/10/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।

RRC NR Apprentice Aplication Fee आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/
महिला आवेदकों के लिए0/

रेलवे नॉदर्न रीजन भर्ती अंतिम तिथि महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि20/09/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20/10/2021

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • 10वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

RRC NR Trade Apprentice Selection Process चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि 10वीं में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी

रेलवे RRC NR अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?

Railway RRC NR Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने का तरीका
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RRC NR Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

RRC NR Trade Apprentice Online Form आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Railway Recruitment Cell RRC NR Delhi Region Various Trade Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

यदि आप रेलवे रेलवे RRC NCR अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

Leave a Comment