CG Police SI Recruitment 2021: छ्त्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police) में अभी हाल ही में सब इंस्पेक्टर और अन्य 975 पदों पर भर्ती निकली है। CG पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार CG Police की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। CG Police Bharti के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है। ऑनलाइन फॉर्म भरने से सम्बंधित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े। CG Police Sub Inspetor Vacancy 2021 से जुडी सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
CG पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।
All details about CG SI Bharti 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-
CG Police SI Recruitment 2021 Short Notification
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ( CG Police Department)
पोस्ट का नाम
पुलिस सब इंस्पेक्टर
योग्यता
ग्रेजुएशन
वेतन
25000+ (अनुमानित)
कुल पद
975
आयु सीमा
21-34 Years
अंतिम तिथि
31/10/2021
आवेदन का माध्यम
online
ऑफिसियल वेबसाइट
https://cgpolice.gov.in/
CG Police SI Recruitment 2021 पद का नाम, कुल पद
वैकेंसी का नाम
कुल पद
सब इंस्पेक्टर एस आई
577
प्लाटून कमांडर
247
सूबेदार
58
SI स्पेशल ब्रांच
69
SI फिंगर प्रिंट
06
SI Question Documents
03
SI कंप्यूटर
06
SI रेडियो
09
कुल पद
975
शैक्षणिक योग्यता
वैकेंसी का नाम
शैक्षणिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर एस आई
किसी भी विषय से स्नातक किया ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
प्लाटून कमांडर
किसी भी विषय से स्नातक या ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
सूबेदार
किसी भी विषय से स्नातक या ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
SI स्पेशल ब्रांच
किसी भी विषय से स्नातक या ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
SI फिंगर प्रिंट
फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथ्स विषय से ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
SI Question Documents
फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथ्स विषय से ग्रेजुएशन साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
SI कंप्यूटर
BCA या कंप्यूटर विषय से B.Sc. साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
SI रेडियो
इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय से 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
CG Police SI Vacancies में शारीरिक मापदंड , शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification देखे।
CG Police SI Bhartiप्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज
01. उम्मीदवार की नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो।
02. निर्दिष्ट प्रारूप में उम्मीदवार के हस्ताक्षर। (JPEG)
03. शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट।
04. उम्मीदवारों के आईडी प्रमाण जैसे पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड, आदि।
05. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि
01 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
31 अक्टूबर 2021
परीक्षा तिथि
अभी जानकारी अपडेट नहीं है।
HP Police Constable Admit Card
अभी जानकारी अपडेट नहीं है।
CG पुलिस एसआई भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CG Police SI Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे रजिस्ट्रेशन करे।
04. अब जिस पद के लिए अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करे और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Cg sub inspector si 2021
का शारीरिक दक्षता में क्या क्या हैं
दौड़,,,,,
ऊंची कूद,,,,
लंम्बी कूद,,,
कितना कितना है प्लीज़ whatsapp kare