FCI Haryana Vacancy 2021: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने हरियाणा में FCI Watchman Bharti 2021 के लिए 8वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है। युवको के लिए FCI Haryana Jobs पाने का सुनहरा मौका है। अभी हाल ही में Food Corporation of India ने हरियाणा में अपने डिपो और कार्यालयों में चौकीदार के 380 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। 8वी पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
FCI Haryana Watchman Recruitment 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो एफसीआई द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में fci recruitment 2021 watchmanOnline Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से 19 नवम्बर 2021 तक चलेगी।
All details about Food Corporation of India Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
FCI Watchman Recruitment 2021 Qualification शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
चौकीदार (watchman)
380 पद
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए (भूतपूर्व सैनिक के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण)
FCI Haryana Recruitment 2021 Last Date महत्वपूर्ण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि
20/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
19/11/2021
डाउनलोड एडमिट कार्ड
परीक्षा दिनांक के 15 दिन पहले
फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज
फोटो और हस्ताक्षर
8वी मार्कशीट
प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
Haryana FCI Watchman Recruitment 2021 Selection Process चयन प्रक्रिया
वॉचमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयनप्रक्रिया
1. लिखित परीक्षा- 120 अंक
2. शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) – योग्यता
3.दस्तावेज़ सत्यापन
4. चिकित्सा परीक्षा
हरियाणा एफसीआई चौकीदार भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
fci Haryana Bharti 2021 के लिए आवेदन करने का तरीका
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Haryana fci recruitment 2021 notification pdf का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे या या FCI Official Website https://fciharyana-watch-ward.in/login पर जाये , अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Recruitment for the post of watch & ward Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।