Chhattisgarh NHM CHO Recruitment 2021 | कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर निकली वैकेंसी

CG NHM CHO Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़ (National Health Mission, NHM, Chhattisgarh) में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer, CHO) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कि गयी है। अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ ने 2700 पदों पर CG NHM Community Health Mission CHO के लिए भर्ती आमंत्रित की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो OIL द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में CG CHO Online Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।

CG NHM CHO Recruitment 2021
CG NHM CHO Recruitment 2021

All details about Chhattisgarh NHM CHO Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

यदि आप छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

CG NHM CHO Recruitment 2021 Short Notification

विभाग का नाम नेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीसगढ़
पद का नाम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer, CHO)
विज्ञापन क्रमांकNHM/HR/2021/NS-1013/2134
योग्यताBachelor Degree B.Sc Nursing / B.SC Nursing Integrated Course.
कुल पद2700 पद
आयु सीमा21-35 Years
अंतिम तिथि25 नवंबर 2021
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटcghealth.nic.in

CG NHM CHO Bharti विवरण

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर CHO2700उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में नर्सिंग सर्टिफिकेट या सामुदायिक स्वास्थ्य एकीकृत पाठ्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
स्टेट नर्स कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन

डिवीज़न एवं वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण

डिवीज़नसामान्यएसटीएससीओबीसीकुल
Raipur रायपुर सीएचओ भर्ती248766363500
Bilaspur बिलासपुर सीएचओ भर्ती27715810788700
Durg दुर्ग सीएचओ भर्ती246745260480
Bastar बस्तर सीएचओ भर्ती723021463500
Sarguja सरगुजा सीएचओ भर्ती1222572366520
कुल पद9658672593402700

छत्तीसगढ़ एनएचएम भर्ती आयु सीमा (दिनाँक 01/01/2021 को)

न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो
अधिकतम आयु 35 वर्ष हो
सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी

आवेदन फीस

जनरल वर्ग के लिए – 300/-
ओबीसी वर्ग के लिए – 200/-
एससी /एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए – 100/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारो के लिए – 100/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि05/11/2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि25/11/2021 शाम 5 बजे तक

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

छत्तीसगढ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CG NHM CHO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाये।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह प्रकाशित विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता को सुनिश्चित करें।

2 thoughts on “Chhattisgarh NHM CHO Recruitment 2021 | कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों पर निकली वैकेंसी”

Leave a Comment