MPPEB NEW EXAM DATE 2021 | एमपी पीईबी ने जारी की तीनो स्थगित परीक्षाओ की परीक्षा तिथि

MPPEB New Exam Date 2021: Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) ने तीनो स्थगित परीक्षाओ की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दिया था ये परीक्षाये अब 11 नवंबर से शुरू होने जा रही है।

MPPEB NEW EXAM DATE 2021

MPPEB New Exam Date 2021 पीईबी स्थगित परीक्षाओ की परीक्षा तिथि

क्र.परीक्षा का नामकुल पदपरीक्षा तिथि
01किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा)863 पद11 एवं 12 दिसम्बर 2021
02समुह-2 उपसमुह-4 के अंतर्गत सहायक संपरिक्षक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा)17 से 19 दिसंबर 2021
03समूह 5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 स्टीवर्ड व अन्य पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 (पुनः परीक्षा केवल नर्स संवर्ग के लिए Paper-K)2150 पद 23 एवं 24 दिसंबर 2021

उपरोक्त परीक्षाओं में सभी पूर्व आवेदित अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। पुनः परीक्षाओं के प्रवेश पत्र समय अनुसार पीईबी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे परीक्षाओं की शेष शर्तें यथावत रहेंगी

कब लीक हुए थे एमपीपीईबी के पेपर

प्रश्नपत्र लीक होने की जांच करायी गयी तो जांच अधिकारियो ने ये पाया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था. जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. इस पेपर को बहुत ही शातिर तरीके से सिस्टम हैक करके लीक किया गया था और वहीं 2020 और 2021 की भर्ती परीक्षाओं की जांच भी हुई थी इस जांच में ये पाया गया की व्यापम की 10 में 3 परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक हुआ था। 

Leave a Comment