MPPEB PAT ADMIT CARD 2021 || एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड 2021

MPPEB PAT ADMIT CARD 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा PAT परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। बहुत समय से आवेदकों को एमपी पीएटी एडमिट कार्ड का इंतजार था। PAT एडमिट कार्ड MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। MPPEB PAT ADMIT CARD डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। Emitra Job Portal आपको सही और सटीक जानकारी देने के लिए प्रतिवद्ध है।

एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड 2021 से सबंधित जानकारी का अच्छे से अवलोकन करे, ताकि परीक्षा हाल में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही परीक्षा हाल में जाने से पहले किन बातो का ध्यान रखे, वह निर्देश भी अच्छे से पढ़े।

MPPEB PAT ADMIT CARD 2021
MPPEB PAT ADMIT CARD 2021

MPPEB PAT ADMIT CARD 2021 Short Notification

प्रवेश परीक्षा का नामप्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 (PAT)
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि (Last Date)31/10/2021
परीक्षा का आयोजन कौन करेगा?MPPEB
परीक्षा तिथि (Exam Date)08/12/2021
Official Websitehttp://peb.mp.gov.in/e_default.html

MP PAT Admission form 2021 Details

कोर्स का नामकोर्स की समयावधि
बी. एससी एग्रीकल्चर04 साल
बी. एससी हॉर्टिकल्चर04 साल
बी. एससी फॉरेस्ट्री04 साल
बी. टेक एग्रीकल्चर04 साल
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MPPEB PAT Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि12/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31/10/2021
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि01/11/2021
परीक्षा तिथि08/12/2021

MP PAT Important Instruction (महत्वपूर्ण निर्देश)

  • परीक्षार्थी एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पहले एग्जाम हॉल में पहुंच जाएँ।
  • अपने साथ एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अपने साथ ले जाएँ।
  • एडमिट कार्ड पर लगे फोटो की दो प्रति भी अपने साथ ले कर जाएँ।
  • मास्क लगा कर परीक्षा देने जाएँ।
  • अपने साथ एक पेन, सेनेटाइजर और पानी की बोतल भी ले कर जा सकते है।

एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करे?

  1. निचे दी गई लिंक “Download PAT Admit Card” पर क्लिक करे।
  2. अब MPPEB जो पेज ओपन होगा, उस पर अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि डालें।
  3. अब आपके सामने अपना एडमिट कार्ड दिखाई दे रहा होगा, उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकले।
  4. ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

MP PAT Exam Important Links

Download PAT Admit CardClick Here
MP PAT NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment