RSMSSB APRO Vacancy 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर सरकारी नौकरी निकली है , अभी हाल ही में राजस्थान शासन द्वारा सेवा चयन बोर्ड (SSB) में Assistant Public Relation Officer (APRO) के 76 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। RSMSSB APRO Recruitment 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो RSMSSB द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में RSMSSB APRO Job Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। RSMSSB APRO भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले, साथ ही अन्य Govt Jobs की जानकारी भी देखें।
RSMSSB APRO Vacancy 2021 में ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े। इस Bharti का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31/12/2021 है। RSMSSB APRO Bharti 2021 से सबंधित सारी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, कुल पद, आयु सीमा, नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और कैसे आवेदन करे, निचे दी गई है।
RSMSSB APRO Vacancy 2021 Short Notification
विभाग का नाम
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नाम
सहायक जनसंपर्क अधिकारी
विज्ञापन क्रमांक
07/2021
योग्यता
ग्रेजुएशन
वेतन लेवल
Pay Metrix Level – 10
कुल पद
49
आयु सीमा
21-40 Years
अंतिम तिथि
31/12/2021
आवेदन का माध्यम
online
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.upenergy.in/
RSMSSB APRO Vacancy 2021 Details
Post Name
Non-TSP
TSP
Assistant Public Relation Officer (APRO)
76
0
RSMSSB APRO शैक्षणिक योग्यता
भारत में मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि (Bachelor Degree in Any Stream) होना चाहिए और 03 वर्ष का जर्नलिज्म का अनुभव या हिंदी या इंग्लिश विषय से ग्रेजुएशन और जर्नलिज्म में डिप्लोमा।
RSMSSB APRO आयु सीमा : दिनांक 01/01/2022 को
01. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
02. उच्यतम आयु 40 वर्ष हो।
03. सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
RSMSSB APRO महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि
03/12/2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि
31/12/2021
फ़ीस भुगतान तिथि
31/12/2021
परीक्षा की तिथि
13/02/2022
RSMSSB APRO चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
RSMSSB APRO Online Form Documents
फोटो और हस्ताक्षर
मार्कशीट
सर्टिफिकेट
राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, RSMSSB APRO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें। या आपने पहले से RSMSSB का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Which are examination center