Madhya Pradesh Data Entry Operator Bharti 2021: मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश मे विभिन्न जिलों के कलेक्टर कार्यालयो में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभारी क्रियान्वयन के लिए कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के आवेदन एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए जा रहे है। Data Entry Operator Jobs 2021 के पदों पर भर्ती संविदा आधार पर होगी।
Data Entry Operator Jobs in Madhya Pradesh 2021 की ऑफिशल अधिसूचना, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एजुकेशन सर्टिफिकेट, अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दी गयी है यहाँ पर सभी जानकारी की जांच कर सकते हैं। Madhya Pradesh Data Entry Operator Recruitment की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश नागरिक को Office Assistant cum data entry operator का आवेदन MPOnline.gov.in के माध्यम से करना है।
Office Assistant cum data entry operator Bharti Notification
कलेक्टर ऑफिस भिंड में कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती
- संस्था – कलेक्टर ऑफिस भिंड
- पद का नाम – कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
- संख्या – 6 पद
- योग्यता – 12वीं पास
- आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
- चयन प्रक्रिया – मेरिट के आधार पर
- वेतनमान – 22770/- प्रति माह
- आवेदन प्रारंभिक तिथि – 7 दिसंबर 2021
- अंतिम तिथि – 25 दिसंबर 2022
- वेबसाइट – bhind.nic.in
- आवेदन – bhind collector office mponline
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कलेक्टर ऑफिस नीमच में कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती
- संस्था – कलेक्टर ऑफिस नीमच
- पद का नाम – कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
- संख्या – 01 पद
- योग्यता – 12वीं पास
- आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष
- आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन
- चयन प्रक्रिया – मेरिट के आधार पर
- वेतनमान – 22770/- प्रति माह
- आवेदन प्रारंभिक तिथि – 1 दिसंबर 2021
- अंतिम तिथि – 15 दिसंबर 2022
- आवेदन – Neemuch collector office mponline
- वेबसाइट – neemuch.nic.in
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा पास। |
हिंदी एवं इंग्लिश में कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान। |
दस्तावेजों की स्कैनिंग एवं डाटा एंट्री के कार्य की जानकारी हो। |
एम.एस. ऑफिस एवं डाटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का अनुभव। |
CPCT परीक्षा पास की हो। |
म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती
- संस्था – कार्यालय महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन इकाई झाबुआ
- पद का नाम – डाटा एंट्री ऑपरेटर
- संख्या – 01 पद
- शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री तथा डीसीए (कंप्यूटर डिप्लोमा) अथवा बी.एस.सी./बी.कॉम. इन कंप्यूटर साइंस
- अन्य योग्यता – माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फॉक्सप्रो का ज्ञान एवं 8000 टंकण प्रति घंटे की डाटा एंट्री क्षमता। कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग की गति 50 शब्द प्रति मिनिट हो
- आवेदन प्रक्रिया – ऑफलाइन
- वेतनमान – 20019/- प्रतिमाह
- आवेदन प्रारंभिक तिथि – 03 दिसंबर 2021
- अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2022
- आवेदन करे इस पते पर – महाप्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, झाबुआ साधना इंजीनियरिंग के पास, 8 बसंत कॉलोनी, झाबुआ (म.प्र.) 457661
डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन करे
01. दिए गए विस्तृत जानकारी लिंक पर क्लिक करे और mp data entry operator vacancy 2021 की सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से पड़े। |
02. जानकरी के साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें। |
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे। |
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें। |
05. अब आपके data entry operator Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा। |
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले। |
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें |
I want job in data entry or offc assistant