Bank of India Recruitment 2022 || बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2022, जल्द आवेदन करे

Bank of India Recruitment 2022: बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) ने MMGS-II में स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी अफसर के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। Bank of India Recruitment 2022 में कुल 25 पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Bank of India vacancy 2022 में ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। उम्मीदवारो को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 07/01/2022 से पहले आवेदन करना होगा है। Bank of India Bharti 2022 Notification pdf लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। 

Bank of India Recruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2022 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मदीवार निचे तालिकाओं में दी गयी जानकारी देखे । अन्य सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया Emitra Net पर क्लिक करें।

Bank of India Recruitment 2022 Short Notification

NotificationBank of India Recruitment 2022 for 25 Posts, Apply Online
Notification Date01/11/2021
Last Date of Submission07/01/2022
Total Post25
CountryIndia
OrganizationBank of India Recruitment (BOI)
Education QualificationGraduation with computer Diploma
Salary48170 – 69810/-
FunctionalAdministration
Bank of India Recruitment 2022
Bank of India Recruitment 2022

Bank of India Vacancy Details

पदनामGenEWSOBCSCSTTotal
Specialist Security Officer in MMGS-II110109020225

BOI Recruitment 2022 Educational Qualification

Bank of India Recruitment 2022 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हो और कंप्यूटर डिप्लोमा हो। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए BOI द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।

Bank of India Vacancy Age Limit AS ON 01/01/2021

न्यूनतम / अधिकतमआयुसीमा
न्यूनतम आयुसीमा25 वर्ष हो
अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष हो
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Bank of India Online Form Fee

वर्गफीस
Gen/ OBC/ EWS850/-
SC/ ST150/-
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी

बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2022 महत्वपूर्ण दिनाँक

नोटिफिकेशन जारी होने का दिनांक24/12/2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक24/12/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि07/01/2022

How To Fill Bank of India Online Form 2022

बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मदीवार निचे दिए गए चरणों का पालन कर Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bankofindia.co.in/ से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर ले ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Bank of India Recruitment 2022 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

1 thought on “Bank of India Recruitment 2022 || बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2022, जल्द आवेदन करे”

Leave a Comment