ICAR IARI Technician Bharti 2022: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए ICAR Technician पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है, इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ICAR Technician Recruitment 2022 के लिए Indian Agricultural Research Institute (ICAR) की आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in के माध्यम से 18 दिसम्बर 2021 से 20 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रस्तुत कर सकते है।
आईसीएआर तकनीशियन भर्ती परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। अन्य जानकारी जैसे आयुसीमा , आवेदन प्रक्रिया , आधिकारिक नोटिफिकेशन आदि की जानकारी निचे तालिका में दी गयी है कृपा ध्यानपूर्वक अवलोकन करे।
ICAR IARI Technician T-1 Recruitment 2022
डिपार्टमेंट नाम
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर)
Recruitment Type
सीधी भर्ती
Name of the Post
तकनीशियन (Technician T-1)
Year
2021-22
Number of Vacancies
641 पद
Application Mode
ऑनलाइन
Application Start Date
18 दिसंबर 2021
Last Date to Apply
20 जनवरी 2022
Application Fee
हा (उम्मीदवारों की श्रेणी पर निर्भर करता है)
Examination Type
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
Question Type
विभिन्न प्रकार के प्रश्न (MCQs)
Examination Mode
ऑनलाइन
Examination Medium
अंग्रेजी और हिंदी
Examination Marks
100
TentativeDate of Exam
25 जनवरी 2022 से 5 फरवरी 2022 के बीच
ICAR IARI Technician Vacancy Details
पदनाम
पद संख्या
शैक्षणिक योग्यता
तकनीशियन (Technician T-1)
641
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए।
जो भी उम्मीदवार ICAR Recruitment 2022 के तहत Technician के पदों के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो वह सबसे पहले ICAR की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें: iari.res.in
इसमें हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं के ऑप्शन मिलेंगे अपनी भाषा का चयन करें।
इसी लाइन में भर्ती सेल टैब पर क्लिक करें। टेक्नीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।
आईसीएआर तकनीशियन अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
एक उम्मीदवार के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
भरे गए आवेदन पत्र की ठीक प्रकार से जांच करें।
एप्लीकेशन फीस यदि लागू होती है तो ऑनलाइन पेमेंट करें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
फीस पेमेंट एवं ऑनलाइन सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले।