एमपी पंचायत भर्ती इंटरव्यू मेरिट लिस्ट जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करे

MP Panchayat Bharti Merit List for interview: उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश जिला पंचायत और जनपद पंचायत में 1140 पदों पर भर्ती निकली थी। सेडमैप द्वारा शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है, ये आवेदक इंटरव्यू में शामिल हो पाएंगे। इंटरव्यू लिए जो स्थान चुने गए है, उनकी नाम भी लिस्ट में दिया गया है। सेडमैप इंटरव्यू 07 फरवरी से शुरू होंगे। चुने हुए आवेदक अपनी ईमेल आईडी चेक करे, सेडमैप द्वारा कॉल लेटर भेजा गया होगा साथ ही इंटरव्यू से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई होगी। इसी पोस्ट में निचे आवेदकों की लिस्ट और नोटिफिकेशन भी दिया गया है।

मेरिट लिस्ट कैसे बनाई गई?

सेडमैप ने जैसा भर्ती नोटिफिकेशन में बताया था, उसी आधार पर मेरिट बनाई गई है। साथ ही बोनस अंक भी दिए गए है। सेडमैप द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एक सीट के लिए 10 आवेदकों का चयन किया गया है। सेडमैप के नोटिफिकेशन में इंटरव्यू के समय कौन से दस्तावेज लेकर जाना है, इसको लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए है। नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP Panchayat Bharti Merit List for interview Short Notification

विभाग का नाम उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमैप)
कुल पद1140
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि04/02/2022
सिलेक्शन प्रोसेसइंटरव्यू
इंटरव्यू की तारीख07 फरवरी से इंटरव्यू शुरू होंगे।
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://cedmapindia.mp.gov.in/
MP Panchayat Bharti Merit List for interivew
MP Panchayat Bharti Merit List for interview

एमपी पंचायत भर्ती इंटरव्यू मेरिट लिस्ट कैसे देखें?

  1. एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर सेडमैप के वेबपेज पर जाएँ, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है ।
  2. शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे, लिंक निचे दी गई है।
  3. अपना नाम सर्च करे।
  4. इंटरव्यू के दिन जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाएँ।

Important Links

List of the candidate SAM Group of Institutions Venue for Interview CEDMAPClick Here
List of the candidate Rabindra Nath Tagore Venue for Interview CEDMAPClick Here
Notifications for Shortlisted Candidate of Interview CEDMAPClick Here

12 thoughts on “एमपी पंचायत भर्ती इंटरव्यू मेरिट लिस्ट जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करे”

  1. Sab pese lekar bharti kiye hai nhi to cut off jarur batate bina cut off ke apne man se merit list taiyaar kar liye sab ghus khori hai

    Reply

Leave a Comment