Computer Operator Vacancy पटना हाई कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Patna High Court Computer Operator Bharti : उच्च न्यायालय, पटना, बिहार ने HC Computer Operator Vacancy के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के तहत 17 मार्च से 17 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन किये जा सकते है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 17/04/22 तक High Court of Judicature at Patna की आधिकारिक वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in से पटना हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती से जुडी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन फीस , महत्पूर्ण तारीख, अप्लाई ऑनलाइन लिंक आदि की जानकारी निचे तालिकाओं में दी गई है।

Patna High Court Computer Operator Bharti

Patna High Court Computer Operator Bharti Notification Short Details

विभाग का नाम उच्च न्यायालय, पटना, बिहार
पद का नामकंप्यूटर ऑपरेटर
योग्यतास्नातक
कुल पद30 पद
अंतिम तिथि17 अप्रैल 2022
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
भाषाहिंदी / इंग्लिश
आवेदन फीस500 – 1000 /-
ऑफिसियल वेबसाइटwww.patnahighcourt.gov.in

Patna HC Computer Operator Vacancy Details

UREWSBCEBCSCSTTotal
12030405050130

Patna HC Computer Operator Education Qualification / शैक्षणिक योग्यता

पदनामशैक्षणिक योग्यता
कम्प्यूटर ऑपरेटरभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
6 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स।
अंग्रेजी टाइपिंग: 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग: 30 शब्द प्रति मिनट

Bihar HC Computer Operator Age Limit / आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष उम्मदीवार के लिए)37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला उम्मदीवार के लिए)40 वर्ष

पटना हाई कोर्ट भर्ती 2022 आवेदन फीस

सामान्य वर्ग / अन्य राज्य1000 /-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग500 /-

Patna High Court Bharti Important Date / महत्तपूर्ण दिनाँक

आवेदन शुरू17/03/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/04/2022
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि09/04/2022
परीक्षा तिथिघोषित नहीं

Patna High Court Computer Operator Bharti के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पटना हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर Bharti Notification को अच्छी तरह से पढ़े।
  • अब वेबसाइट पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करे और जो आईडी पासवर्ड प्राप्त होगा उससे लॉगिन करे।
  • यहाँ पर दिए गए पटना हाई कोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2022 को सावधानी पूर्वक सही जानकारी भरे।
  • अंत में फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी चेक करे और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
  • अब यदि लागु तो तो पेमेंट जमा कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
  • आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा |
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले ताकि एडमिट कार्ड निकालते समय कोई समस्या न हो |

कंप्यूटर ऑपरेटर फॉर्म भरने के लिए महत्तपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineRegistration | Login
Download NotificationClick Here
Patna High Court Official WebsiteClick Here

भर्ती सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर :

प्रश्न: पटना हाई कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर के कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

उत्तर: कुल 30 पदों पर कंप्यूटर संचालक की भर्ती

प्रश्न: Patna HC Computer Operator Last Date?

उत्तर: Last Date for HC Patna computer operator Online form is 17/04/2022

प्रश्न: पटना हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2022 की आवेदन फीस कितनी है?

उत्तर: सामान्य / ईडब्लूएस और ओबीसी के लिए 1000 रूपये एवं अन्य के लिए 500 रूपये

1 thought on “Computer Operator Vacancy पटना हाई कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment