फ्री कोचिंग स्कीम 2022; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार देगी 4000 हजार रूपये महीना

Free Coaching Scheme for SC and OBC students 2022: भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा फ्री कोचिंग स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इस योजना के लिए भारत के एससी और ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट फॉर्म भर सकते है। इस योजना के तहत वो ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख या 8 लाख से कम हो। विभाग द्वारा कुल 3500 स्टूडेंट का चयन किया जायेगा। Free Coaching Scheme for SC and OBC students के द्वारा विद्यार्थी अपने मनपसंद कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। चुने हुए विद्यार्थियों को सरकार 4000 हजार रूपये महीना फीस देगी। पहले इस योजना के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई थी, जिसे बढाकर 15 जून कर दिया गया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है।

Free Coaching Scheme for SC and OBC students 2022
Free Coaching Scheme for SC and OBC students 2022

Free Coaching Scheme for SC and OBC students 2022 Short Notification

विभाग का नामसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
केटेगरीएससी और ओबीसी
कुल सीट3500 सीट
उद्देश्यगरीब परिवार के बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाना
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि15 जून 2022
योग्यताबारहवीं या ग्रेजुएशन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://coaching.dosje.gov.in/

फ्री कोचिंग स्कीम 2022 योग्यता

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक बारहवीं पास हो या ग्रेजुएशन पास हो। माइनॉरिटी केटेगरी वाले आवेदक आवेदन नहीं कर सकते। इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2022 है। इस योजना में 60% सीट ग्रेजुएशन पास के लिए और 40% सीट बारहवीं पास युवाओ के लिए है।

फ्री कोचिंग स्कीम 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। आवेदक मांगी गई जानकारी भरकर सफलता पूर्वक फॉर्म जमा कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

6 thoughts on “फ्री कोचिंग स्कीम 2022; प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार देगी 4000 हजार रूपये महीना”

  1. Kya free coaching scholarship ke form bharne ke bad collage ki scholarship milna band ho jayegi kya free scholarship ke liye scholarship exam dena hoga kya

    Reply

Leave a Comment