NFR Railway Recruitment 2022 : नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने NFR Apprentice Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार आईटीआई (ITI) पास करने वाले युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। एनएफआर रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 5636 पदों पर भर्तियां निकली है. योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 30 जून 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं. रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. भर्ती सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिकाओं में विवरण देख सकते है.
NFR Railway Recruitment 2022 Notification Details
विभाग का नाम | नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे |
पद का नाम | अपरेंटिस |
योग्यता | आईटीआई पास |
कुल पद | 5636 पद |
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 01/06/2022 |
अंतिम तिथि | 30/01/2022 |
आवेदन का माध्यम | Online Form |
ऑफिसियल वेबसाइट | nfr.indianrailways.gov.in |
Northeast Frontier Railway Vacancy Details
वर्कशॉप | कुल पद |
---|---|
कटिहार (किर और टीडीएच) कार्यशाला | 919 |
अलीपुरद्वार (एपीडीजे) | 522 |
रंगिया (आरएनवाई) | 551 |
लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी./वर्कशॉप/एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन | 1140 |
तिनसुका (टीएसके) | 547 |
नई बोंगईगांव कार्यशाला (एनबीक्यूएस और ईडब्ल्यूएस) बीएनजीएन | 1110 |
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्ल्यूएस) | 847 |
NFR Railway Recruitment Eligibility
- उम्मीदवारों के पास अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट (ITI Certificate) होना चाहिए.
- सर्टिफिकेट एनसीवीटी (NCVT) या एससीवीटी (SCVT) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
- इसके अलावा उम्मीदवारों के 10वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
NFR Railway Apprentice Recruitment Age Limit
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
- रेलवे एनईएफआर अपरेंटिस नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
NFR Railway Apprentice Selection Process चयन की प्रक्रिया
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंकों के आधार पर चयनित कैंडिडेट्स की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यह मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी.
NFR Railway Recruitment ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मदीवार रेलवे का आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े।
- अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार दिनांक 01 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ पर NFR Railway Apprentice Recruitment 2022 पर क्लिक करे।
- अब जो विंडो ओपन होगी उसमे निर्देश पढ़े एवं आवेदन फॉर्म भरे।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
- अंत में भरे गए आवेदन फॉर्म को ध्यान से देखे और त्रुटि हो तो सुधार कर सबमिट करे और अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |