AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 {NORCET}; एम्स नर्सिंग अफसर टेस्ट परीक्षा 2022

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022: All India Institute of Medical Science (AIIMS) द्वारा नर्सिंग अफसर (स्टाफ नर्स) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। AIIMS द्वारा Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2022 के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। AIIMS NORCET Vacancy 2022 के लिए AIIMS की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करें। AIIMS NORCET Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व दिल्ली एम्स की ऑफिसियल वेबसाइट से Online Form भर सकते है। AIIMS NORCET स्टाफ नर्स भर्ती 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ़ें।

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 में नर्सिंग डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है। इस टेस्ट में पास होने के बाद आवेदक एम्स में होने वाली नर्सिंग अफसर की भर्ती के लिए इस परीक्षा में पास मार्कशीट के द्वारा आवेदन कर पाएंगे। आवेदन से पहले एक बार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े। इस फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21/08/2022 है।

All details about AIIMS NORCET Job 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below- 

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामAll India Institute of Medical Science (AIIMS)
परीक्षा का नामNursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET) 2022
विज्ञापन क्रमांकNotice No. 115/2022 Date: 04/08/2022
योग्यताबी. एससी नर्सिंग या डिप्लोमा
वेतनPay Band-2 of Rs. 9300-34800 with grade pay of Rs. 4600/-
आयु सीमा18 -30 Years
अंतिम तिथि21/08/2022
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.aiimsexams.ac.in/

AIIMS Nursing Officer Vacancy 2022 Educational Qualification

B.Sc. नर्सिंग और रजिस्ट्रेशन या नर्सिंग डिप्लोमा के साथ रजिस्ट्रेशन। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करे।

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 में इन AIIMS में होगी भर्ती

AIIMS का नामराज्य का नाम
AIIMS BHOPALMadhya Pradesh
AIIMS RAE BARELIUttar Pradesh
AIIMS GORAKHPURUttar Pradesh
AIIMS PATNABihar
AIIMS NEW DELHIDelhi
AIIMS RISHIKESHUttrakhand
AIIMS DEOGHARJharkhand
AIIMS JODHPURRajasthan
AIIMS NAGPURMaharashtra
AIIMS MANGALAGIAndhra Pradesh
AIIMS BILASPURHimachal Pradesh
AIIMS BIBINAGARTelangana
AIIMS BHUBANESWAROdisha
AIIMS RAIPURChhattisgarh
AIIMS RAJKOTGujarat
AIIMS KALYANIWest Bengal
AIIMS VIJAYPURJammu
AIIMS BATHINDAPunjab

AIIMS Nursing Officer Bharti 2022 Age Limit : दिनांक 21/08/2022 को

01. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
02. उच्यतम आयु 30 वर्ष हो।
03. सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

AIIMS Nursing Officer Jobs 2022 Application Fees

जनरल/ ओबीसी के लिए – 3000/-
एससी / एसटी/ EWS के लिए – 2500/-
दिव्यांग: 0/-
1. फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
2. एससी और एसटी के परीक्षा देने वाले आवेदकों की फीस रिजल्ट आने के बाद लौटा दी जाएगी।

AIIMS Nursing Officer Bharti 2022 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि04/08/2022
फार्म भरने की अंतिम तिथि21/08/2022 शाम 5 बजे तक
फ़ीस भुगतान तिथि21/08/2022
फॉर्म में सुधार की तिथि22/08/2022 – 23/08/2022
परीक्षा तिथि11/09/2022
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 Exam Pettern

इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, हर प्रश्न का 1 नंबर होगा मतलब कुल 200 अंक का पेपर होगा। 200 में से 180 प्रश्न नर्सिंग विषय से होंगे तथा 20 प्रश्न जनरल नॉलेज और एप्टीटुड से सबंधित होंगे। परीक्षा के लिए कुल 180 मिनिट यानि की 3 घंटे दिए जायेंगे। साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी मतलब 3 गलत प्रश्न पर 1 नंबर कटेगा। परीक्षा पास करने के लिए जनरल और EWS को 50%, ओबीसी को 45% और एससी/एसटी को 40% अंक लाना अनिवार्य है। विकलाँग आवेदकों को 5% की अतिरिक्त छूट होगी।

How to apply for AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AIIMS NORCET Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें। या आपने पहले से AIIMS NORCET का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपका Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
टेलीग्राम पेज से जुड़ेClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

1 thought on “AIIMS Nursing Officer Recruitment 2022 {NORCET}; एम्स नर्सिंग अफसर टेस्ट परीक्षा 2022”

Leave a Comment