ITBP Constable Pioneer Bharti : भारतीय तिब्बत पुलिस फोर्स में कांस्टेबल पायोनिर भर्ती 2022

ITBP Constable Pioneer Bharti: भारतीय तिब्बत पुलिस फोर्स (ITBP) ने कांस्टेबल (मेसन/ कारपेंटर / प्लंबर) ने भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आईटीबीपी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल पायोनिर के कुल 108 पदों पर भर्ती होगी। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2022 तक ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ITBP Constable Pioneer Bharti

ITBP Constable Pioneer Bharti Details

पद नामसामान्यओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीटोटल
ITBP Constable Carpenter290606070856
ITBP Constable Mason170303040431
ITBP Constable Plumber120202020321

ITBP Constable Tradesman Education Qualification

ITBP constable भर्ती के लिए उम्मदीवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ में सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

Age Limit आयुसीमा

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा23 वर्ष
आयुसीमा में छूटITBP नियमो के अनुसार अलग से

Important Date महत्तपूर्ण दिनांक

आवेदन शुरू18/08/2022
आवेदन की अंतिम तिथि19/09/2022
परीक्षा दिनांक

Application fee आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस400/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

How To Apply ITBP Constable Pioneer Recruitment 2022

ITBP CONSTABLE (PIONEER) 2022 bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है आप निचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
  • यहाँ पर लेटेस्ट न्यूज़ के टैब पर क्लिक करे।
  • इसके बाद दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़े।
  • अब आपको लॉगइन करना है।
  • लॉग इन करने के पश्चात में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर मांगी गयी संपूर्ण जानकारी भरे एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
  • अगर लागु हो तो भुगतान करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद प्रिंट आउट ले लेवे।
Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment