Bhopal Guest Teacher Jobs: भोपाल में निकली है अतिथि विद्वान, प्रयोगशाला तकनीशियन की भर्ती

Bhopal Guest Teacher Jobs: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिथि विद्वान एवं प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। भोपाल में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नाकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में Guest Teacher and Laboratory Technician के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

महाविद्यालय में संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रम हेतु (सत्र 2022-23 के लिए) अतिथि विद्वान एवं प्रयोगशाला तकनीशियन को आमंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित प्रपत्र महाविद्यालय की वेबसाइट mlbcollegebhopal.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Guest Teacher and Laboratory Technician Post Details

पद नामपद संख्याविषयपाठ्यक्रम
अतिथि विद्वान्01बायोटेक्नोलॉजीस्नातक स्तर
अतिथि विद्वान्01समाज कार्यस्नातक स्तर
प्रयोशाला तकनीशियन01बायोटेक्नोलॉजीस्नातक स्तर
प्रयोशाला तकनीशियन01माइक्रोबायोटेक्नोलॉजीस्नातक एवं स्नाकोत्तर

MP Bhopal Guest Teacher Jobs Education Qualification

पद नामयोग्यता
अतिथि विद्वान्विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित
अतिथि विद्वान्विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित
प्रयोशाला तकनीशियनसम्बंधित विज्ञानं विषय के साथ स्नातक एवं प्रयोगशाला अनुभवी को प्राथमिकता
प्रयोशाला तकनीशियनसम्बंधित विज्ञानं विषय के साथ स्नातक एवं प्रयोगशाला अनुभवी को प्राथमिकता
  1. सभी आवेदन प्राचार्य एवं सदस्य सचिव, जनभागीदारी समिति, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के नाम संबोधित किए जाये।
  2. आवेदन देने की अंतिम तिथि 31/08/2022 को शाम 4:00 बजे तक है। आवेदन जमा करते समय आवेदन की प्रति प्राप्त करना संबंधित का उत्तरदायित्व होगा।
  3. आवेदनकर्ता प्रत्येक विषय के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करें।
  4. आवेदन पत्र अपूर्ण उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति संग्लन न होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वयमेव ही निरस्त माना जाएगा, जिसकी कोई सूचना पृथक से अभ्यर्थी को दिया जाना संभव नहीं होगा।
  5. अतिथि विद्वानों की चयन प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्तावित आदेशअनुसार होगी एवं मानदेय व्यवस्था जनभागीदारी समिति द्वारा पारित दर से की जाएगी।
  6. विज्ञापित पदों में कमी या वृद्धि का अधिकार जनभागीदारी समिति के पास होगा।
  7. समस्त न्यायालय प्रकरणों का न्याय क्षेत्र भोपाल रहेगा।
  8. अतिथि विद्वान किसी भी हिस्से से महाविद्यालय में स्थापना के अधिकार नहीं माना जाएंगे

आवेदन पत्र एवं नोटिफिकेशन के लीये यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment