Post Office Group C Recruitment 2022: Post Office द्वारा ग्रुप C के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया गया है। डाक विभाग द्वारा Skilled Artisans (कुशल कारीगरों) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत Mechanic, Electrician, Copper & Tinsmith, और Upholster के कुल 07 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य एवं इक्ष्छुक आवेदक इन पदों के लिए offline आवेदन कर सकते है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2023 है।
Post Office Group C Recruitment 2022 Details
Post Office Group C Vacancy 2022 Educational Qualification
आवेदक के पास सबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए या आठवीं कक्षा के साथ सबंधित ट्रेड का एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। M.V. Mechanic के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
Post Office Group C Bharti 2022 Age Limit as on 01/07/2022
न्यूनतम आयुसीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु मा | 30 वर्ष |
- आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।
Post Office Group C Salary 2022
चयनित उम्मीदवार को 19990 से 63200 रूपये के मध्य सैलरी मिलेगी।
Post Office Group C Recruitment 2022 Application Fees
आवेदन शुल्क:- सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है और सभी वर्ग की महिलाओं, पूर्व सैनिकों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Post Office Group C Bharti 2022 Important Dates
ऑफलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 08/12/2022 |
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 09/01/2023 |
Post Office Group C Recruitment 2022 Selection Process
उम्मीदवार का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
How to apply for Post Office Group C Recruitment 2022?
सबसे पहले आवेदक को निचे दिए गए official notification को download करना है, इसी नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन फॉर्म भी दिया गया है। आवेदक को आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना है। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज लगाकर निचे दिए गए पते पर भेजना है। भेजने का पता: “The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, No.37, Greams Road, Chennai- 600 006”
Post Office Group C Form Important Links
Download Notification & Application Form | Click Here |
ITBP Official Website | Click Here |