CCL Recruitment 2023: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

CCL Recruitment 2023: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) द्वारा माइनिंग सिरदार, इलेक्ट्रीशियन, डिप्टी सर्वेयर और असिस्टेंट फोरमैन के 330 पदों पर भर्ती निकली है। CCL Recruitment 2023 Notification के अनुसार इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा जाति के आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जैसा कि आप जानते होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, देश के ऊर्जा क्षेत्र में एक मिनी रत्न कंपनी है। इसमें सम्पूर्ण भारत के नागरिको से भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य आवेदक CCL की Official Website के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CCL Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 है।

CCL Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामसेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)
पद का नाममाइनिंग सिरदार, इलेक्ट्रीशियन, डिप्टी सर्वेयर और असिस्टेंट फोरमैन
विज्ञापन क्रमांक63
योग्यतादसवीं और डिप्लोमा
कुल पद330 पद
आयु सीमा18-33 Years
अंतिम तिथि19/04/2023
आवेदन का माध्यमonline
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.centralcoalfields.in/

CCL Vacancy 2023 Details

पद का नामOBCSCSTकुल पद
माइनिंग सिरदार05145877
इलेक्ट्रीशियन (नॉन- एक्सकवेशन)/ तकनीशियन032994126
डिप्टी सर्वेयर002020
असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)72377107
कुल पद1566249330 पद

CCL Bharti 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
माइनिंग सिरदारदसवीं कक्षा के साथ ही माइनिंग इंजीनियरिंग से डिप्लोमा
इलेक्ट्रीशियन (नॉन- एक्सकवेशन)/ तकनीशियनदसवीं कक्षा के साथ आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण
डिप्टी सर्वेयरदसवीं कक्षा के साथ खान सर्वेक्षक प्रमाण पत्र
असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)दसवीं कक्षा के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
लेटेस्ट पोस्ट
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2023
MPESB Group 1 Group 2 Recruitment 2023
NPCIL Executive Trainee Recruitment 2023
Jharkhand JSSC Teacher Recruitment 2023

CCL Various Post Recruitment 2023 Salary

पद का नामबेसिक सैलरी
माइनिंग सिरदार31852.56
इलेक्ट्रीशियन (नॉन- एक्सकवेशन)/ तकनीशियन1087.17 प्रतिदिन
डिप्टी सर्वेयर31852.56
असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)31852.56

CCL Application Form 2023 Age Limit

आवदेक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 19/04/2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

CCL Online Form 2023 Application Fees

ओबीसी के लिए – 200/-
एससी /एसटी/ PH के लिए – 0/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

CCL Vacancy Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि30/03/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि19/04/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि19/04/2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि30/04/2023-04/05/2023
परीक्षा तिथि05/05/2023
परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तिथि29/05/2023

CCL Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा। योग्य आवेदकों को रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग के किसी भी एक परीक्षा केंद्र में CBT के लिए उपस्थित होना होगा।

How to apply for CCL Recruitment Online Form 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CCL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

CCL Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
CCL Recruitment 2023
CCL Recruitment 2023

CCL Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 330 पदों पर

प्रश्न: Central Coalfield Limited (CCL) Bharti 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 19/04/2023

Leave a Comment