MP Metro Rail Recruitment 2023; मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती, जानें आयु-पात्रता और अन्य नियम

MP Metro Rail Recruitment 2023मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड, मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत संविदा आधार पर एडिशनल जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जॉइंट जनरल मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। MP Metro Rail Corporation Limited द्वारा योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल से किये जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है।

MP Metro Rail Bharti 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about MP Metro Rail Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

MP Metro Rail Bharti 2023 Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL)
विज्ञापन क्रमांक1704/HRD/MPMRCL-028/2023
पद का नामएडिशनल जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जॉइंट जनरल मैनेजर, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, और डिप्टी जनरल मैनेजर
सैलरी70000-280000/-
कुल पद11 पद
Job Category03 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर
Apply Modeऑनलाइन
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date25/04/2023
Close Date12/05/2023
अन्य पॉपुलर पोस्ट
ITBP SI Recruitment 2023
MP High School Teacher Recruitment 2023
NCERT Recruitment 2023
CRPF Group B & C Recruitment 2023
Indian Army TGC 138 Online Form 2023

Metro Rail Recruitment 2023 Educational Qualification

MP Metro Rail Bharti 2023 के तहत सभी सब डोमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग है। इस भर्ती के लिए इंजीनियर डिग्री/ ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए अनुभव का होना भी जरुरी है, जिसकी जानकारी निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक करे।

Madhya Pradesh Metro Rail Bharti 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सभी वर्ग के लिए170/- + 18% GST

MP Metro Rail Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि25/04/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि12/05/2023

MP Metro Rail Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

MP Metro Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Metro Rail Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।
04. अब राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP Metro Rail Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Metro Rail Bharti 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

MP Metro Rail Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023

MP Metro Rail Bharti 2023 Important Questions

प्रश्न: MP Metro Rail Bharti 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: MP Metro Rail Bharti 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 12/05/2023

Leave a Comment