JGGLCCE 2023: झारखण्ड में निकली सरकारी नौकरी, 2017 पदों पर होगा चयन, ग्रेजुएशन पास करे ऑनलाइन आवेदन

JGGLCCE 2023: झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। झारखण्ड राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर गए युवाओ के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। JGGLCCE 2023 के तहत 2017 पदों पर युवाओ को भर्ती किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 है।

JGGLCCE 2023 के अंतर्गत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्लानिंग असिस्टेंट और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। झारखण्ड सरकारी नौकरी भर्ती से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है, ध्यान से पढ़े।

JGGLCCE 2023

JGGLCCE 2023 Overview

परीक्षा का नामझारखण्ड हाई कोर्ट
पद का नामसहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्लानिंग असिस्टेंट और अन्य कई पद
सैलरी₹19900 – ₹142400/-
कुल पद2017 पद
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यताग्रेजुएशन
आयुसीमा21 से 35 वर्ष
अंतिम तिथि19/07/2023
आवेदन का माध्यमOnline
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण
official websitehttp://jssc.nic.in/

JGGLCCE 2023 Details in Hindi

पद का नामकुल पद
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)863
कनीय सचिवालय सहायक (Junior Secretarial Assistant)335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (Labor Enforcement Officer)182
प्लानिंग असिस्टेंट (Planning Assistant)05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (Block Welfare Officer)195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (Block Supply Officer)252
अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो (Circle Officer)185
कुल पद2017 पद

JGGLCCE 2023: केटेगरी अनुसार भर्ती

पद का नामUREWSBC IBC IISTSCकुल पद
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)34787674523780863
कनीय सचिवालय सहायक (Junior Secretarial Assistant)1353327208733335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (Labor Enforcement Officer)77189104919182
प्लानिंग असिस्टेंट (Planning Assistant)03001001005
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (Block Welfare Officer)791915125119195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (Block Supply Officer)1022520146724252
अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो (Circle Officer)751814114819185
Total8182001531125401942017

JGGLCCE 2023: शैक्षणिक योग्यता

JGGLCCE 2023 के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

JGGLCCE 2023: सैलरी

पद का नामसैलरी
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)44900-142400/-
कनीय सचिवालय सहायक (Junior Secretarial Assistant)19900-63200/-
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (Labor Enforcement Officer)35400-112400/-
प्लानिंग असिस्टेंट (Planning Assistant)29200-92300/-
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (Block Welfare Officer)35400-112400/-
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (Block Supply Officer)35400-112400/-
अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो (Circle Officer)35400-112400/-
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
CRPF Constable Admit Card 2023
MP Police Constable Bharti 2023
IIIT Bhopal Recruitment 2023
Jharkhand High Court PA Recruitment 2023

JGGLCCE 2023: आयुसीमा

आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 01 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट रहेगी।

JGGLCCE 2023: महत्वपूर्ण तिथि

JGGLCCE 2023 के आवेदन फॉर्म 20 जून 2023 से 19 जुलाई 2023 तक स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 है। इसके अलावा फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2023 है। आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में 25 से 27 जुलाई तक सुधार कर सकते है।

JGGLCCE 2023: आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग को 100 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा और SC/ ST वर्ग को 50 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

JGGLCCE 2023: आवेदन ऐसे करे

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, JGGLCCE 2023 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक के सामने पर क्लिक करें।
03. अब जो पेज आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

JGGLCCE 2023: महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment