SSC CPO SI Recruitment 2023; दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती

SSC CPO SI Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स में सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदकों का चयन दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP, और SSB में होगा। ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के आवेदन फॉर्म 22 जुलाई 2023 से प्रारम्भ हो चुके है।

SSC CPO SI Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं ,अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online SSC CPO SI Vacancy 2023 Form प्रस्तुत कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2023 से सबंधित अन्य सभी जरुरी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी इसके अलावा अन्य सरकारी नौकरियां इसी वेबसाइट https://emitra.net/ पर देख सकते है।

SSC CPO SI Recruitment 2023

SSC CPO SI Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामStaff Selection Commission (SSC)
पद का नामसब इंस्पेक्टर (SI)
कुल पद1875 पद
जॉब का प्रकारGovt Jobs
आयुसीमा20 से 25 वर्ष
अंतिम तिथि15/08/2023
आवेदन का माध्यमOnline
परीक्षा भाषाEnglish and Hindi
हेल्पलाइन011-24361359
ssc official websitewww.ssc.nic.in

How To Apply For SSC CPO SI Recruitment 2023?

एसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SSC CPO SI Recruitment Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Registration करे फिर Login करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि SSC CPO SI Vacancy 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप SSC CPO SI Bharti 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे।हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

SSC CPO SI Recruitment 2023 Post Details

पद नामकुल पद
Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces1876 पद

SSC CPO SI Category-wise Posts 2023

Force NameUREWSOBCSCSTTotal
Delhi Police7216402113162
BSF451231178113
CISF257621709447630
CRPF3318222112361818
ITBP2512158363
SSB3892714290
Total7681935042771341876

SSC CPO SI Vacancy 2023 Educational Qualification

  • दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर: आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास और साथ में आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • अन्य पद: आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

SSC CPO SI Recruitment 2023 Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है। आवेदक की अधिकतम आयु की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी।

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु20 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु25 वर्ष

SSC CPO SI Recruitment 2023 Age Relaxation

वर्गकितने साल की छूट है
एससी / एसटी के लिए5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग3 साल
दिव्यांग10 साल से 15

SSC CPO SI Application Form Fees 2023

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS वर्ग के लिए100/-
ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए0/-

SSC CPO SI Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि22/07/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15/08/2023
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि15/08/2023
फॉर्म में सुधार करने की तिथि16-17 अगस्त 2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि (Tier-I)अक्टूबर 2023

SSC CPO SI Vacancy Selection Process 2023

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

SSC CPO SI Physical Test 2023

GenderHeightChestRaceTimeLong JumpHigh JumpShot PutChance
Male (Gen/ OBC/ SC)170 cm80-85 cm100 Meter16 Sec3.65 Meter1.2 Meter4.5 Meter3
Male (ST)162.5 cm77-82 cm100 Meter16 Sec3.65 Meter1.2 Meter4.5 Meter3
Female (Gen/ OBC/ SC)157 cmNA100 Meter18 Sec2.7 Meter0.9 MeterNA3
Female (ST)154 cmNA100 Meter18 Sec2.7 Meter0.9 MeterNA3

SSC CPO SI Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: SSC CPO Recruitment 2023 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 1876 पदों पर

प्रश्न: SSC CPO Vacancy 2023 के आवेदन फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 22 जुलाई 2023

प्रश्न: SSC CPO SI Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 15 अगस्त 2023

Leave a Comment