AAI Recruitment 2023:एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ कार्यपालकों के पदों पर किया जायेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विज्ञापन क्रमांक 03/2023 जारी किया गया है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 05 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। आगे इसी पोस्ट में AAI Recruitment 2023 Notification की महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।
AAI Recruitment 2023के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में AAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। AAI Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सितम्बर 2023 है। AAI Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
All details about Airports Authority of India AAI Recruitment 2023such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-
AAI Recruitment 2023 Details
पद नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ कार्यपालक (सामान्य संवर्ग)
237 पद
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
कनिष्ठ कार्यपालक (वित्त)
66 पद
सम्बंधित विषय से MBA या पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा
कनिष्ठ कार्यपालक (अग्निशमन सेवा)
03 पद
अग्निशमन इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय से स्नातक डिग्री
कनिष्ठ कार्यपालक (विधि)
18 पद
विधि विषय से ग्रेजुएशन डिग्री
कनिष्ठ सहायक (कार्यालय)
09 पद
ग्रेजुएशन
वरिष्ठ सहायक (लेखा)
09 पद
कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन (बीकॉम विषय को प्राथमिकता) साथ ही 02 वर्ष का अनुभव
Airports Authority of India AAI Recruitment 2023 Salary
कनिष्ठ सहायक
Rs. 40000-3%-140000
वरिष्ठ सहायक
Rs. 36000-3%-110000
कनिष्ठ कार्यपालक
Rs. 31000‐3%‐92000
AAI Vacancy 2023 Age Limit as on 04/09/2023
कनिष्ठ सहायक
अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
वरिष्ठ सहायक
अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
कनिष्ठ कार्यपालक
अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।
AAI Bharti 2023 Application Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य/OBC
1000/- रुपए
एससी, एससटी और सभी वर्ग की महिला
0/-
AAI Recruitment 2023 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि
05/08/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
04/09/2023
AAI Vacancy 2023 Selection Process
इन पदों पर चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा। चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, इंटरव्यू, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट आदि के लिए बुलाया जा सकता है।
यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
How To Apply For AAI Recruitment 2023?
AAI भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, AAI Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Please update regarding Pharma jobs, pharmacy jobs