Indian Navy MR Result 2023: भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा अग्निवीरMR भर्ती के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आवेदक ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है। Indian Navy MR Result 2023 में चयनित उम्मीदवार द्वितीय चरण परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है।
इंडियन नेवी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 02/2023 बैच के लिए अग्निवीर एमआर के तहत अग्निवीर के रूप में अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों का चयन 300 पदों पर किया जायेगा। Indian Navy MR Result 2023 डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
Indian Navy MR Result 2023 Overview
Department
भारतीय नौसेना
Post Name
MR (Chef), MR (Steward) और MR (Hygienist) के पदों पर भर्ती
Total Post
300 पद
Salary
अग्निवीर योजना के तहत
Apply Mode
ऑनलाइन मोड
Location
India
Starting Date
29/05/2023
Close Date
19/06/2023
रिजल्ट जारी करने की तिथि
17/08/2023
Indian Navy Agniveer MR Bharti 2023 Details
पद नाम
पदों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता
Agniveer MR (Chef / Steward / Hygienist)
300 पद
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट में पुरुष आवेदकों को 1.6 किलोमीटर दौड़ 06 मिनिट 30 सेकंड और महिला आवेदकों को 08 मिनिट में दौड़ पूरी करनी है। पुरुष आवेदकों को 20 उठक बैठक और 12 पुश अप लगाने है वही महिला आवेदक को 15 उठक-बैठक और 10 Bent Knee Sit-ups लगाने है। फिजिकल टेस्ट में पास आवेदक का प्रारंभिक मेडिकल टेस्ट किया जायेगा। इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए कट ऑफ स्कोर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।
How to Download Indian Navy MR Result 2023?
01. सबसे पहले आवेदक को निचे दिए लिंक “Download Result” पर क्लिक करे।
02. आपके सामने रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पेज ओपन होगा।
03. इस रिजल्ट पेज पर आवेदक को ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड करना है।