MP SGSITS Recruitment 2023: श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) इंदौर द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 44 शैक्षणिक पदों पर किया जायेगा। MP SGSITS Recruitment 2023 के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी SGSITS वैकंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इसी पोस्ट में आगे MP SGSITS Recruitment 2023 Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।
MP SGSITS Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व SGSITS की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। इस वैकंसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है। MP SGSITS Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक आगे शेयर की गई है।
MP SGSITS Recruitment 2023 Overview
विभाग का नाम
श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS)
पद का नाम
असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल पद
44 पद
नौकरी का स्थान
इंदौर (मध्य प्रदेश)
सैलरी
57700–182400/- रूपये
आयुसीमा
20 से 40 वर्ष
अंतिम तिथि
15/09/2023
आवेदन का माध्यम
Online
चयन प्रक्रिया
मेरिट
official website
https://www.sgsits.ac.in/
MP SGSITS Vacancy 2023 Details in Hindi
पद का नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर्स
44 पद
निचे दी गई किसी भी एक ब्रांच से प्रथम श्रेणी या समकक्ष में बी.ई/बी.टेक/बी.एस और एम.ई/एम.टेक/एम.एस.सी या इंटीग्रेटेड एम.टेक उत्तीर्ण होना चाहिए।
मध्य प्रदेश SGSITS कॉलेज भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक को निचे दिए गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी को स्वप्रमाणित करके अपलोड करना है।
मूल निवासी प्रमाण पत्र
EWS सर्टिफिकेट
हस्ताक्षर
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
आईडी प्रूफ
जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं की मार्कशीट
फाइनल ईयर मार्कशीट
डिग्री सर्टिफिकेट
GATE स्कोर कार्ड (यदि लागु हो तो)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
अनुभव प्रमाण पत्र
रिसर्च पेपर्स फर्स्ट पेज
अन्य जरुरी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
MP SGSITS Recruitment 2023 Age Limit as on 15/09/2023
उम्मीदवार की न्यूनतम आयुसीमा
21 वर्ष
अन्य राज्यों के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयुसीमा
40 वर्ष
मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा
45 वर्ष
MP SGSITS Vacancy 2023 Application Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
SC/ ST
1000/-
अन्य सभी वर्ग के लिए
1500/-
MP SGSITS Recruitment 2023 Important Date
अधिसूचना जारी तिथि
23/08/2023
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि
23/08/2023
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि
15/09/2023
MP SGSITS Recruitment 2023 Selection Process
How to Apply for MP SGSITS Recruitment 2023?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP SGSITS Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारीFill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।