MP RVSKVV Recruitment 2023: एमपी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (MP RVSKVV) ग्वालियर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP RVSKVV भर्ती के तहत 175 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 नवंबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। आगे इसी पोस्ट में MP RVSKVV Recruitment Notification 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।
MP RVSKVV Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व RVSKVV Gwalior की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 है। MP RVSKVV Recruitment 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।
MP RVSKVV Recruitment 2023 Overview
विभाग का नाम
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (MP RVSKVV) ग्वालियर
विज्ञापन क्रमांक
IPRO/Advt. No 30th/2023/Reg/3206
पद का नाम
विभिन्न पद
कुल पद
175 पद
सैलरी
20200-67000/- रूपये
आयुसीमा
18 से 40 वर्ष
अंतिम तिथि
10/12/2023
आवेदन का माध्यम
Online फॉर्म भरकर हार्डकॉपी विभाग को भेजनी है।
परीक्षा भाषा
English and Hindi
official website
https://rvskvv.net/
MP RVSKVV Recruitment 2023 Details
Educational Qualification
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख
Doctoral degree in relevant subject including relevant basic sciences with 8 years experience in relevant subject
विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी, कृषि प्रसार, पौध संरक्षण, पशु पालन, मृदा विज्ञान, सस्य विज्ञान)
सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री
प्रोग्राम असिस्टेंट (कृषि एवं सम्बंधित विषय)
एग्रीकल्चर विषय में बैचलर डिग्री
प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर)
कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री
कार्यालय अधीक्षक सह लेखपाल
मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कम से कम 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3
बारहवीं कक्षा के साथ सेटनो दक्षता सर्टिफिकेट और कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ CPCT स्कोर कार्ड
वाहन चालक सह मैकेनिक
दसवीं कक्षा के साथ हल्के और भारी वाहन चलाने का ज्ञान
स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ
दसवीं कक्षा के साथ आईटीआई उत्तीर्ण
वाहन चालक
आठवीं कक्षा के साथ हल्के और भारी वाहन चलाने का ज्ञान
MP RVSKVV Age Limit
एमपी राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। सिर्फ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग और महिला आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।
MP RVSKVV Recruitment 2023 में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने की स्तिथि में लिखित परीक्षा या कौशल परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है जिसके बारे में आवेदक को ईमेल या मोबाइल पर मैसेज भेजकर अवगत किया जायेगा।
How to Apply for MP RVSKVV Recruitment 2023?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP RVSKVV Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारीFill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन का प्रिंटआउट समस्त प्रमाणपत्र/ दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सहित दिनांक 26 दिसंबर 2023 को शाम 06 बजे तक “कुलसचिव, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, राजा पंचम सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पास, ग्वालियर (मप्र) पिन- 474002” पर भेजना है।