MP NHM CHO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती

MP NHM CHO Recruitment 2023: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (MP NHM) में Community Health Officer (CHO) के 980 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवारों से 06 माह के सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम मे चयन हेतु और संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमत्रित किये गए है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर 2023 से भरे जा रहे है। इस आर्टिकल में MP NHM CHO Recruitment Notification की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MP NHM CHO Recruitment 2023 के लिए योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व MP NHM की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 है। MP NHM CHO Vacancy से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

MP NHM CHO Recruitment 2023

MP NHM CHO Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश
पद का नामकम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)
जॉब का प्रकारसंविदा
योग्यतानर्सिंग
कुल पद980 पद
सैलरी28700/-
ऑनलाइन आवेदन शुरू20/10/2023
अंतिम तिथि16/11/2023
आवेदन का माध्यमOnline
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nhmmp.gov.in

MP NHM CHO Vacancy Details

  • सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण: 480 पद (माह जनवरी से जून 2024 सत्र के लिए)
  • संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती: 500 पद

MP NHM CHO Recruitment 2023 Qualification

प्रशिक्षण / सीधी भर्तीशैक्षणिक योग्यता
CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षाबी.एससी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) / जी.एन.एम. / बी.ए.एम.एस. तथा जीवित पंजीयन
संविदा CHO पर सीधी भर्तीकम्युनिटी हैल्थ एकीकृत कोर्स बी.एससी. (नर्सिंग) / पोस्ट बी.एससी. (नर्सिंग) उत्तीर्ण तथा वैध एवं जीवित पंजीयन

MP NHM CHO Recruitment 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग और महिला आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
AAI Vacancy 2023
IB JIO Result 2023
MPRDC Recruitment 2023
MP Metro Rail Recruitment 2023
MHA IB Recruitment 2023

MP NHM CHO Vacancy 2023 Important Dates

Registration Starts From20/10/2023
Last Date to Apply16/11/2023

MP NHM CHO Recruitment 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य510/- + GST
अन्य पिछड़ा वर्ग510/- + GST
अनु. जाति / अनु. जनजाति / विकलांग510/- + GST
त्रुटि सुधार शुल्क50/- + GST

MP NHM CHO Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवारो का चयन Mp Health Department Government Job में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे आप NHM MP Official Notification जरूर चेक करें।

01. परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 MCQ प्रश्न शामिल होंगे, 2 घंटे का वक्त दिया जायेगा।
02. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
03. कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
04. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को योग्यता रैंक उत्पन्न करने के लिए माना जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
05. ऑनलाइन लिखित परीक्षा परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 होंगे ।

MP NHM CHO Recruitment Syllabus 2023

MP NHM CHO Vacancy Syllabus 2023

How To Apply for MP NHM CHO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP NHM CHO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. दिखाई दे रहे फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे |
04. भरी गई जानकारी को अच्छे से चेक करे और फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करें |
05. फॉर्म को प्रिंट आउट निकालकर एक प्रति अपने पास रखे |

MP NHM CHO Recruitment Apply Online Link

Apply Online for CHO
MP NHM CHO Official Notification
MP NHM Official Website

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP NHM CHO Job Notification भली भांति पढ़ लेवे, उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

MP NHM CHO Recruitment FAQs

प्रश्न: MP NHM में CHO के कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 980 पद

प्रश्न: एनएचएम एमपी सीएचओ ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 16 नवंबर 2023

Leave a Comment