SSC GD Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एसएससी ने BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और असम राइफल में 26146 पदों पर भर्ती निकाली है। दसवीं पास उम्मीदवार SSC Constable GD के लिए आवेदन कर सकते है।
SSC GD Constable Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/12/2023 है। SSC GD Constable Bharti 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
SSC GD Constable Recruitment 2023 Details
पद नाम
कुल पद
शैक्षणिक योग्यता
एसएससी कांस्टेबल जीडी
26146 पद
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
SSC GD Constable Bharti 2023: पदों की जानकारी
विभाग का नाम
पदों की संख्या
01. सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
6174
02. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )
11025
03. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )
3337
04. इंडो तिब्बती सीमा पुलिस ( ITBP )
3189
05. सीमा सशस्त्र बल ( SSB )
635
06. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB)
NA
07. सचिवालय सुरक्षा बल ( SSF )
296
08. असम राइफल ( Assam Rifle )
1490
कुल पद
26146 पद
SSC GD Constable Vacancy Age Limit
न्यूनतम /अधिकतम
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु
18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु
23 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है