CRPF HC ASI Result 2023; टाइपिंग टेस्ट रिजल्ट घोषित, स्किल टेस्ट प्रवेश पत्र भी जारी

CRPF HC ASI Result 2023: Central Reserve Police Force (CRPF) द्वारा हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित हो चूका है। आवेदक पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके रोल नंबर और नाम के द्वारा अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा चयनित उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए अपने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

Central Reserve Police Force (CRPF) द्वारा हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर सरकारी भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में 1315 पदों पर हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) और 143 पदों पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) भर्ती की जाएगी।

CRPF HC ASI Result 2023 Overview

Department NameCentral Reserve Police Force (CRPF)
Advertisement Number19/2022-Rectt-DA-3
Post TitleCRPF HC ASI Result 2023
Post NameHead Constable Ministerial and Assistant Sub Inspector Steno
Starting Date04/01/2023
Last Date of Submission31/01/2023
Total Post1458 Posts
CountryIndia
Education Qualification12th
Salary25500-92300/-
Result Date29/11/2023
Selection ProcessPhysical Test, Document Verification, Written Exam, Skill Test, Medical Test
Official Websitehttps://crpf.gov.in/

CRPF HC ASI Recruitment 2023 Details

Central Reserve Police Force Recruitment 2013 में 1458 पदों पर भर्ती निकली है। पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या निचे टेबल में दी गई है।

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो143आवेदक 12th पास होना चाहिए साथ ही डिक्टेशन 10 मिनिट @ 80 WMP और ट्रांसक्रिप्शन इंग्लिश में 50 मिनिट या हिंदी में 65 मिनिट होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)1315आवेदक 12th पास होना चाहिए साथ ही इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM या हिंदी टाइपिंग 30 WPM होना चाहिए।
Latest Popular Post
IB ACIO Recruitment 2023
PGCIL Diploma Trainee Admit Card 2023
NCL ITI Apprentice Merit List 2023
CTET January 2024 Online Form

CRPF Vacancy 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि04/01/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31/01/2023
परीक्षा तिथि22-28 फरवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि15/02/2023
टाइपिंग टेस्ट रिजल्ट जारी करने की तिथि29/11/2023

CRPF ASI HC Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज परिक्षण, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

CRPF Head Constable HCM And ASI Syllabus 2023

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 100 वैकल्पिक प्रश्न होंगे, जिसके लिए आवेदक को 90 मिनिट का समय दिया जायेगा। निचे दिए गए सेक्शन में B,C और D दोनों भाषा में रहेंगे। इस परीक्षा में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।

सेक्शनविषय का नामकुल प्रश्न/अधिकतम अंक
Aहिंदी भाषा या इंग्लिश भाषा25/25
Bजनरल एप्टीटुड25/25
Cजनरल इंटेलिजेंस25/25
Dक्वांटिटेटिव एप्टीटुड25/25

CRPF Jobs Notification 2023 Skill Test

CRPF HC & ASI Notification 2023 के अनुसार हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए शॉर्टहैंड टेस्ट होगा।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो1. डिक्टेशन 10 मिनिट @ 80 WMP
2. ट्रांसक्रिप्शन समय – इंग्लिश में 50 मिनिट या हिंदी में 65 मिनिट
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल)इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM या हिंदी टाइपिंग 30 WPM

CRPF HC & ASI Apply Online 2023 Physical Test

CRPF Recruitment 2023 Notification के अनुसार पुरुष आवेदक की ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए साथ ही पुरुष आवेदक की छाती बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होनी चाहिए। ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवार और आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवार की ऊंचाई 162.5 सेमी होनी चाहिए साथ ही आवेदक की छाती बिना फुलाए 76 सेमी और फुलाने पर 81 सेमी होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए और ST केटेगरी की महिला उम्मीदवार और आरक्षित केटेगरी की उम्मीदवार की ऊंचाई 162.5 सेमी होनी चाहिए।

CRPF HC ASI Recruitment 2023 Documents Verification

CRPF HC ASI Recruitment 2023 में आवेदकों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए ओरिजनल दस्तावेजों के साथ एक सेट फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना है। आवेदकों को निचे दिए दस्तावेजों को लेकर दस्तावेज परिक्षण के लिए उपस्थित होना है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रूफ
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • सर्टिफिकेट (यदि लागु हो तो)

How To Download CRPF HC ASI Result 2023?

01. सबसे पहले आपको CRPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
02. वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सम्बन्धी लिंक पर क्लिक करे।
03. इस तरह आसानी से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
04. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए अपना प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते है।

CRPF Jobs 2023 Important Links

Download Skill Test Admit CardClick Here
Download Typing Test ResultClick Here
Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment