Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023: रेलवे गोरखपुर में निकली 1104 पदों पर भर्ती

Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, भारतीय रेलवे उत्तर पूर्वी रेलवे (NER), गोरखपुर द्वारा 1104 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। NER Gorakhpur भर्ती के लिए आवेदन https://ner.indianrailways.gov.in/ पोर्टल से किये जाएंगे। आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे RRC NER गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

All details about Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप रेलवे रेलवे RRC NER गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

रेलवे RRC NER गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती 2023 भर्ती जानकारी

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
प्रशिक्षु110410th पास 50% अंको के साथ और निचे दी गई किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास (NCVT)

वर्गवार भर्तियों की जानकारी

मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर, ट्रेड का नामकुल पद: 411 पद
फिटर140
वेल्डर62
इलेक्ट्रीशियन17
कारपेंटर89
पेंटर87
मशीनिस्ट16
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, ट्रेड का नामकुल पद: 63 पद
फिटर31
वेल्डर08
कारपेंटर03
टर्नर15
मशीनिष्ट06
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट, ट्रेड का नामकुल पद: 35 पद
फिटर21
मशीनिस्ट03
वेल्डर11
मैकेनिकल वर्कशॉप इज़्ज़तनगर, ट्रेड का नामकुल पद: 151 पद
फिटर39
वेल्डर30
इलेक्ट्रीशियन32
पेंटर11
डीजल शेड इज़्ज़तनगर, ट्रेड का नामकुल पद: 60 पद
इलेक्ट्रीशियन30
मैकेनिक डीजल30
Carriage & Wagon इज़्ज़तनगर, ट्रेड का नामकुल पद: 64 पद
फिटर64
Carriage & Wagon लखनऊ, ट्रेड का नामकुल पद: 155 पद
फिटर120
वेल्डर06
कारपेंटर03
ट्रिमर02
मशीनिस्ट02
पेंटर02
डीजल शेड गोंडा, ट्रेड का नामकुल पद: 90 पद
वेल्डर02
इलेक्ट्रीशियन20
मैकेनिक डीजल55
फिटर13
Carriage & Wagon वाराणसी, ट्रेड का नामकुल पद: 75 पद
फिटर66
वेल्डर02
कारपेंटर03
ट्रिमर02
पेंटर02

उम्मीदवार की आयु सीमा (25/11/2023 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।
Latest Popular Post
BSSTET Notification 2023
SSC CHSL 2023 Additional Result
CUREC 2023
Rajasthan Police Constable PET PST Admit Card 2023
MP Excise SI Recruitment 2023

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए0/-
महिला आवेदकों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि25/11/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि24/12/2023 शाम 05 बजे तक

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply For Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2023?

रेलवे RRC NER गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, North East Railway Gorakhpur Recruitment Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NER Gorakhpur Bharti 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment