Railway Recruitment 2025: रेलवे RRB मंत्रीस्तरीय और अलग-अलग पद भर्ती-1036 पदों के लिए अभी आवेदन करें

Railway Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे ने 1036 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए बारहवीं/ग्रेजुएशन/मास्टर डिग्री पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार Railway Recruitment 2025 के लिए Railway RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in/ के माध्यम से Railway Online Form भर सकते है।

Railway RRB Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 06 फरवरी 2025 है। उम्मीदवार Railway Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

Railway Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामकुल पदपात्रता (संभावित)आयु सीमा (वर्ष)
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT शिक्षक)187संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, न्यूनतम 50% अंक और B.Ed परीक्षा पास।18-48
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT शिक्षक)338संबंधित विषय में स्नातक और B.Ed/DELEd या अन्य समान योग्यताएं।18-48
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण)03पात्रता जल्द उपलब्ध होगी।18-38
मुख्य विधि सहायक54कानून में स्नातक और रेलवे में 5 वर्ष का अनुभव।18-43
सार्वजनिक अभियोजक20किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और शारीरिक प्रशिक्षण में डिप्लोमा या B.P.Ed।18-35
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (PTI)18किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और शारीरिक प्रशिक्षण में डिप्लोमा या B.P.Ed।18-48
वैज्ञानिक सहायक / प्रशिक्षण02पात्रता जल्द उपलब्ध होगी।18-38
जूनियर अनुवादक हिंदी130पात्रता जल्द उपलब्ध होगी।18-36
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक03किसी भी स्ट्रीम में स्नातक और जनसंपर्क/पत्रकारिता में डिप्लोमा।18-36
स्टाफ और कल्याण निरीक्षक59स्नातक डिग्री और श्रम कानून/कल्याण में डिप्लोमा या MBA।18-36
पुस्तकालयाध्यक्ष10पात्रता जल्द उपलब्ध होगी।18-33
संगीत शिक्षक (महिला)03संगीत में स्नातक।18-48
प्राथमिक रेलवे शिक्षक188पात्रता जल्द उपलब्ध होगी।18-48
सहायक शिक्षक (महिला जूनियर स्कूल)0210+2 और प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा।18-48
प्रयोगशाला सहायक / स्कूल0710+2 विज्ञान और 1 वर्ष का अनुभव।18-48
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III1210+2 विज्ञान (भौतिक/रसायन) और लैब तकनीक में डिप्लोमा।18-33

Application Fees

General/ OBC/ EWS500/-
SC/ ST/ PH250/-

Important Dates

फॉर्म किस तारीख से भर सकते है ?07/01/2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?06/02/2025
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि06/02/2025

Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to apply for Railway Recruitment 2025?

  • सबसे पहले इस भर्ती के Notification को अच्छी तरह से पढ़े और जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उसके लिए जरुरी निर्देश पढ़े।
  • रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://rrbbhopal.gov.in/ पर जाएँ |
  • पहले अपना रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • पेमेंट करके फॉर्म सबमिट करे।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले ताकि एडमिट कार्ड निकालते समय कोई समस्या न हो।

Important Links

Online Apply07/01/2025 से आवेदन करे।
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment