PMSHRI Kendriy Vidhyalay Sehore Bharti 2025: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर में साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती

PMShri Kendriy Vidhyalay Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय सीहोर ने सत्र 2025-26 के लिए अनुबंधीय आधार पर शिक्षकों के चयन/पैनल बनाने हेतु विभिन्न पदों (शिक्षकों/प्रशिक्षकों, काउंसलर, चिकित्सक, SPECIAL EDUCATOR, नर्स, DEO) के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार दिनांक 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) से 12 फरवरी 2025 (बुधवार) तक प्रातः 08:30 बजे से विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। आवेदन प्रपत्र के साथ योग्यता सम्बन्धी सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर साक्षात्कार के दिन ही नीचे दिए गए समय अनुसार रजिस्ट्रेशन कराएं। ई-मेल/डाक से आवेदन न भेजें। उम्मीदवार मूल प्रमाणपत्र लेकर Walk-In-Interview के समय उपस्थित हों।इस हेतु कोई टी.ए./डी.ए. देय नहीं होगा।

PMSHRI Kendriy Vidhyalay Sehore Bharti 2025

साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के दस्तावेजों की मूल एवं छाया प्रति साथ लाये। साक्षात्कार के पूर्व दिनांक 9 फरवरी 2025 सायं 5 बजे तक विद्यालय की वेबसाइट पर दी हुई गूगल लिंक पर अपना विवरण भरना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। प्रातः 8:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीहोर भर्ती 2025

पदनाम📅 साक्षात्कार तिथि एवं पंजीयन समयसाक्षात्कार समय
पीजीटी (Post Graduate Teacher)
(हिंदी (Hindi), अंग्रेजी (English), गणित (Maths), भौतिकी शास्त्र (Physics), रसायन शास्त्र (Chemistry), कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science), जीव विज्ञान (Biology), वाणिज्य(Commerce) एवं अर्थशास्त्र (Economics)
11.02.2025 – पंजीयन सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक10:00 बजे से
टीजीटी (Trained Graduate Teacher)
गणित (Maths), विज्ञान (Science), अंग्रेजी (English), हिंदी (Hindi), संस्कृत (Sanskrit), सामाजिक विज्ञान (Social Science), कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor)
11.02.2025 – पंजीयन सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक10:00 बजे से
प्राथमिक शिक्षक (PRT), योग शिक्षक (Yoga Coach), काउंसलर
(Counseler), डॉक्टर (Doctor), नर्स (Nurse), स्पेशल एजुकेटर (Special
Educator)
12.02.2025 – पंजीयन सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक10:00 बजे से
अन्य पद
(कंप्यूटर ऑपरेटर (Non-Teaching) तथा कार्य सहाय्यक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)) गैर शिक्षक स्टाफ (Non-Teaching) कला शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, संगीत शिक्षक, (गायन, वादन,नृत्य), DEO(Data Entry Operator)
12.02.2025 – पंजीयन सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक10:00 बजे से

Google Form Link :https://forms.gle/K6d1HyruTY1KLNnn8

Leave a Comment