MP Army Public Recruitment 2025: मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP Army Public Recruitment 2025: मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल महू द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन Army Public School Mhow में LSB-I 2025 के माध्यम से शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश आर्मी पब्लिक स्कूल महू में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। Army Public School Mhow Vacancy Vacancy 2025 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 31 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके है।

MP Army Public Recruitment 2025

MP Army Public School Mhow Recruitment 2025 Details in Hindi

एमपी आर्मी स्कूल में संविदा आधार शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। MP Army Public School Vacancy के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 है। योग्य आवेदक आर्मी पब्लिक स्कूल महू की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsmhow.edu.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। निचे टेबल में पदों की और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गई है।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ भूगोल/ इतिहास/ कंप्यूटर विज्ञान)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत/ फिजिकल एजुकेशन और कंप्यूटर साइंस, म्यूजिक)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री, फिजिकल एजुकेशन के लिए बीपीएड।
PRT50% अंको के साथ ग्रेजुएशन तथा डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।
PRT (डांस)डिग्री/ डिप्लोमा इन डांस
PRT (म्यूजिक)म्यूजिक में ग्रेजुएशन
PRT (PTI)फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या बीपीएड
PRT (कंप्यूटर साइंस)बीसीए/ कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन साथ में बीएड या डीएलएड
परामर्शदाता (काउन्सलर)मनोविज्ञान विषय से ग्रेजुएशन
विशेष शिक्षकबीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण।
हेड क्लर्कक्लर्क केटेगरी के एक्स-सर्विसमैन, आयु 55 वर्ष तक
ADM सुपरवाइजरएक्स-सर्विसमैन, आयु 55 वर्ष तक
UDCबीकॉम के साथ 05 वर्ष का अनुभव
LDCग्रेजुएशन
LDC, Receptionistग्रेजुएशन
पैरामेडिकबारहवीं के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा और 05 वर्ष का अनुभव
साइंस लैब अटेंडेंटविज्ञान विषय से बारहवीं
कंप्यूटर लैब टेक्नीशियनकंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के साथ बारहवीं उत्तीर्ण

Age Limit (आयुसीमा)

आर्मी पब्लिक स्कूल महू भर्ती करने के लिए फ्रेशर आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुभवी आवेदक की अधिकतम आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

MP Army Public School Mhow Recruitment 2025 में आवेदकों को 250 रूपये आवेदन फीस का भुगतान Principal, Army Public School, Mhow के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवा कर करना है। डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ स्कूल के पते पर भेजना है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Army Public School Mhow Vacancy 2025 में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

आर्मी पब्लिक स्कूल महू भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 31 जनवरी 2025 से स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 तक है।

विज्ञापन जारी करने की तिथि31/01/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि31/01/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि12/02/2025
इंटरव्यू तिथि03/03/2025 & 06/03/2025

MP Army Public School Mhow Recruitment 2025 कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको Army Public School Mhow की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.apsmhow.edu.in/ पर जाना है।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी जानकारी भरे।
  • आवेदन फीस के डिमांड ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन फॉर्म और महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कूल के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Army Public School Mhow, The Mall road, Mhow Pin – 453441

महत्वपूर्ण लिंक्स

Leave a Comment