NCL Apprenticeship Recruitment 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकली 1765 अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती

NCL Apprenticeship Recruitment 2025: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने NCL Apprentice Bharti Notification 2025 जारी किया है। जारी एनसीएल जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1765 पदों पर कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी NCL ने वर्ष 2024-25 के लिए Apprenticeship के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए NCL Official Website के माध्यम से 24 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

NCL Apprenticeship Recruitment 2025

NCL Apprenticeship Vacancy 2025 Details

श्रेणीविषय/ट्रेडपदों की संख्या
ग्रेजुएट अप्रेंटिसBachelor of Electrical Engineering73
Bachelor of Mechanical Engineering77
Bachelor of Computer Science2
Bachelor of Mining Engineering75
डिप्लोमा अप्रेंटिसBack-office Management (Finance & Accounting)40
Diploma in Mining Engineering125
Diploma in Mechanical Engineering136
Diploma in Electrical Engineering136
Diploma in Electronics Engineering2
Diploma in Civil Engineering78
Diploma in Modern Office Management and Secretarial Practices80
ट्रेड अप्रेंटिसITI Electrician319
ITI Fitter455
ITI Welder124
ITI Turner33
ITI Machinist6
ITI Electrician (Auto)4

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

पद अनुसार आईटीआई डिप्लोमा / ग्रेजुएशन (विस्तृत नोटिफिकेशन 20/02/2025 को जारी होगा)

स्टाइपेंड

Graduate Apprentice Traineeरु 9000 प्रति माह
Diploma Apprenticesरु 8000 प्रति माह
Trade Apprentices– एक वर्ष के ट्रेड सर्टिफिकेट के लिए रु 7700 प्रति माह
– दो वर्ष के ट्रेड सर्टिफिकेट के लिए रु 8050 प्रति माह

आवेदन प्रक्रिया

आपको NCL की वेबसाइट, www.nclcil.in पर जाना होगा, जहाँ आपको विस्तृत नोटिफिकेशन, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आरक्षण नीतियां आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी, और विस्तृत नोटिफिकेशन 20 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा।

महत्तपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here (Link Activate On 24/02/2025)
Short NotificationClick Here
Full NotificationClick Here (Link Activate On 20/02/2025)
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment