Rajasthan NHM Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकली 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

Rajasthan NHM Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जयपुर द्वारा NHM के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (Raj MES)के विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर किया जायेगा। राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। RSSB Rajasthan NHM Vacancy 2025 के अंतर्गत 13398 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 अप्रैल 2025 से 01 मई 2025 तक भरे जायेंगे।

Rajasthan NHM Recruitment 2025

Rajasthan NHM Recruitment 2025 Details in Hindi

विभागकुल पदयोग्यता विवरण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)8256किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र / डिग्री / डिप्लोमा।
राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (Raj MES)5142किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र / डिग्री / डिप्लोमा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत पद व रिक्तियाँ

पद का नामकुल पद
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)2634
नर्स1941
ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी53
डाटा एंट्री ऑपरेटर177
कार्यक्रम सहायक / जूनियर प्रोग्राम सहायक146
अकाउंट्स असिस्टेंट272
फार्मा असिस्टेंट499
सेक्टर हेल्थ सुपरवाइज़र565
ऑडियोलॉजिस्ट42
सोशल वर्कर72
साइकिएट्रिक केयर नर्स49
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर44
फिजियोथेरेपिस्ट असिस्टेंट58
मेडिकल लैब टेक्नीशियन414
सीनियर काउंसलर40
कंपाउंडर (आयुर्वेद)261
बायो मेडिकल इंजीनियर35
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स102
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता159
रिहैबिलिटेशन वर्कर633
नर्सिंग इंचार्ज4
नर्सिंग ट्रेनर56
कुल पद8256 पद

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (RMES) के अंतर्गत पद व रिक्तियाँ

पद का नामकुल पद
नर्स ग्रेड-II4466
लैब टेक्नीशियन321
मेडिकल सोशल वर्कर60
नर्सिंग ट्यूटर240
ऑडियोलॉजिस्ट / स्पीच थेरेपिस्ट28
बायो मेडिकल इंजीनियर13
फिजियोथेरेपिस्ट14
कुल पद5142 पद

Salary (सैलरी)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSSB) भर्ती में चयनित आवेदक को प्रतिमाह 10400/- से 22150/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

Age Limit (आयुसीमा)

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

श्रेणीशुल्क
सामान्य / ओबीसी₹600/-
ओबीसी (NCL)₹400/-
अनुसूचित जाति (SC)₹400/-
अनुसूचित जनजाति (ST)₹400/-
सुधार शुल्क₹300/-
  • यह शुल्क एक बार की रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिए है। एक बार ओटीआर शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार को बार-बार आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार Emitra CSC सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस भर्ती में आवेदकों को चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल एग्ज़ामिनेशन) के माध्यम से किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

आवेदन शुरू होने की तिथि02 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि01 मई 2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि01 मई 2025

Rajasthan NHM Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको RSSB की ऑफिसियल वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक Notification ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि योग्यता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (ID Proof), पता विवरण, आधारभूत जानकारियाँ पहले से तैयार रखें।
  • आवेदन पत्र भरने से पहले संबंधित स्कैन दस्तावेज़ जैसे फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र आदि तैयार रखें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन (Preview) और सभी कॉलम ध्यानपूर्वक जांच लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य निकालें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Date Extended NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment